इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कूक ने कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट श्रृंखला के पाँचवे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे, क्योंकि अभी वो अपने मांसपेशियों के खिचाव से उबरने में नाकाम रहे हैं|

एंडरसन को यह चोट तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एजबेस्टन में लगी थी|

Advertisment
Advertisment

कुक ने कहा कि-

“एंडरसन को अभी पूरी तरह से ठीक होने में एक सप्ताह का समय लग सकता है| उन्होंने कहा कि उसने मंगलवार को ही नेट पर प्रैक्टिस की है, मगर वो अभी इस टेस्ट मैच को खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है और अब इस तेज गेंदबाज के बिना ही खेलना होगा|”

कुक ने आगे कहा, कि-

“यह दुर्भाग्य की बात है कि एंडरसन इस मैच को नहीं खेल पायेंगे| उन्होंने कहा कि एंडरसन अपने चोट की वजह से इस मैच को नहीं खेल पा रहे हैं जिसके वजह से वो काफी निराश हैं|”

Advertisment
Advertisment

कुक ने कहा, कि ऊसने नेट प्रैक्टिस भी की लेकिन वो उतनी अच्छी से गेंबाजी नहीं कर पा रहे हैं जीतनी अच्छी से पहले करते थे| एंडरसन ने इस टेस्ट श्रृंखला में बहुत अच्छा योगदान दिया लेकिन अंतिम मैच में इस तेज गेंद्बाल को बाहर होना पड़ा|
 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...