"आउट ना करता तो लय पकड़ लेता और बहुत घातक हो जाता" विराट कोहली का विकेट लेने के बाद बोले जेम्स एंडरसन 1

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि मेजबान टीम को पता है कि विराट कोहली के लय में होने से वह बहुत विनाशकारी हो सकते हैं। इसलिए बुधवार को भारत के कप्तान का विकेट उनके लिए बहुत खास था। एंडरसन ने यहां लीड्स में तीसरे टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली को सस्ते में आउट किया और यह सातवीं बार था जब इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने कोहली को सबसे लंबे प्रारूप में आउट किया।

प्रेस कांफ्रेस कर एंडरसन ने कही ये बात

"आउट ना करता तो लय पकड़ लेता और बहुत घातक हो जाता" विराट कोहली का विकेट लेने के बाद बोले जेम्स एंडरसन 2

Advertisment
Advertisment

11वें ओवर की अंतिम गेंद पर कोहली एक कवर ड्राइव के लिए गए, लेकिन गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई और किनारा लेकर विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों में चली गई। एंडरसन ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा,

मुझे ऐसा लगता है कि यह खास था। हमने पिछले कुछ वर्षों में कुछ बेहतरीन लड़ाइयां की हैं। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और आप एक टीम के रूप में उनको चुप रखना चाहते हैं। विशेष रूप से, पांच मैचों की सीरीज में, अगर वह लय में हैं वह बहुत घातक साबित हो सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा,

मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने पूरी सीरीज में उनके खिलाफ गेंदबाजी की है, वह बहुत अच्छा रही है। हमें बस यही करते रहना है और जितनी बार हो सके उन्हें शांत रखना है। अगर वह रन बनाते हैं तो यह हमारे लिए लंबी सीरीज हो सकती है।

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले की पहली पारी में भारतीय टीम 78 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम इंडिया का एक भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। यहां तक कि टीम के कुल 9 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए और हैरान करने वाली बात ये रही कि दिन के खेल समाप्त होने तक भारत इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी को नहीं तोड़ पाया।