भारत के साथ सीरीज से पहले इतने महीने के लिए बाहर हुआ इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी 1

आगामी महीने में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर होगी। जहां दोनों देशों के बीच टेस्ट-वनडे और टी-20 सीरीज का आयोजन होना है। दोनों देशों की सीरीज का पहला मुकाबला 3 जुलाई को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है।

टीम के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन को कंधे की चोट की वजह से आगामी छह सप्ताह के लिए क्रिकेट की समस्त गतिविधियों से बाहर दिया गया है। बता दें कि जेम्स एंडरसन लंबे समय से कंधे की चोट से परेशान थे।

Advertisment
Advertisment

पिछले साल कंधे में हुआ था फ्रैक्चर 

भारत के साथ सीरीज से पहले इतने महीने के लिए बाहर हुआ इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी 2

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी जेम्स एंडरसन अगले छह सप्ताह के लिए क्रिकेट मैदान से अपनी दूरी बनाए रखेंगे। कंधे की चोट से परेशान एंडरसन को लंबा आराम दिया गया है। हालांकि इसका असर भारत के साथ होने वाली सीरीज में पड़ सकता है।

एंडरसन को पिछले साल 2016 गर्मियों में कंथे का फ्रैक्चर हुआ था। इसके बाद वो लगातार इससे पीड़ित हैं। एंडरसन ने एक बार इस बात का जिक्र किया था कि उन्हें शर्ट पनहते वक्त और ब्रश के दौरान भी दर्द का एहसास होता है।

Advertisment
Advertisment

ईसीबी ने दिया छह सप्ताह का आराम

भारत के साथ सीरीज से पहले इतने महीने के लिए बाहर हुआ इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी 3

इंलैंंड की निगाहें भारत के साथ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर टिकी हुई हैं। ईसीबी चाहता है कि एंडरसन की वापसी भारत के साथ होने वाले टेस्ट मैच से पहले हो जाए। इसके लिए टीम प्रबंधन ने एंडरसन को वारस्टरशायर, हैम्पशायर और लंकशायर के खिलाफ होने वाले दो चैंपियनशिप मैचों में आराम देने का फैसला किया है। ईसीबी ने अपने एक बयान में कहा कि उन्हें सही होने में छह सप्ताह का समय लगेगा।

1 अगस्त से शुरू होगी भारत के साथ टेस्ट सीरीज

भारत के साथ सीरीज से पहले इतने महीने के लिए बाहर हुआ इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी 4

बता दें कि छह सप्ताह की अवधि के दौरान 1 अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी। जेम्स एंडरसन इंग्लैंड टेस्ट टीम के सबसे दिग्गज गेंदबाज हैं। इंग्लैंड चाहता है कि सीरीज से पहले जेम्स एंडरसन की वापसी हो जाए।

इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलीस ने कहा कि,‘हमारे लिए यह इसलिए महत्वपूर्ण है कि हम यह सुनिश्चित करें की सीरीज से पहले वह अच्छी स्थित में जो जाए।’

उन्होंने आगे कहा, कि

”जिमी अपने दाहिने कंथे की चोट से पीड़ित है। हमें सलाह दी गई है कि भारत के साथ सीरीज में वापसी के लिए सबसे अच्छा तरीका क्रिकेट से छह सप्ताह का ब्रेक लेना है। शुरू में पहले आराम करने के बाद धीरे-धीरे क्रिकेट की प्रैक्टिस वापसी करने में मदद करेगी।”