क्रिकेट जगत के सबसे रोमांचक टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का रोमांच कुछ ही दिनों में दुनियाभर में छाने वाला है। आईपीएल के 15वें सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं कुछ ही दिन शेष रहने के कारण सभी टीमें भी मैदान में अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रही हैं।
बीसीसीआई ने आईपीएल-15 में किए हैं नियमं में बदलाव
आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है। जिसे लेकर इन दिनों तो उलटी गिनती चल रही है। आईपीएल के लिए फैंस, खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी हर कई तैयार है, तो वहीं बीसीसीआई ने भी इस बार बदलाव किया है।
बीसीसीआई ने आईपीएल के इस सीजन के लिए नियमों में बदलाव किया है। कुछ ही दिन पहले आईपीएल के इस सीजन के लिए बीसीसीआई ने कुछ नियमों में खास परिवर्तन किया है।
MCC के स्ट्राइक रोटेशन वाले नियम को अभी से किया लागू
पिछले ही दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था, मेरिलीबोन क्रिकेट क्लब के द्वारा कुछ नियमों में परिवर्तन किया गया। जिसमें स्ट्राइक रोटेशन को लेकर भी एक नियम बना है, जहां किसी भी स्थिति मं कैच आउट होने पर नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा।
इस नियम को इंटरनेशनल क्रिकेट में तो अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। लेकिन बीसीसीआई ने आईपीएल में अभी से इस नियम को लागू करने का फैसला किया है। स्ट्राइक रोटेशन के इस नियम के बाद कई लोग इसकी आलोचना करने लगे हैं।
स्ट्राइक रोटेशन के बदले नियम की जेम्स नीशेम ने की आलोचना
जिसमें न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स नीशेम ने भी इस नियम को आड़े हाथ लिया है। इस बार आईपीएल के सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलने वाले जेम्स नीशेम ने इस नियम की कड़ी आलोचना की है।
I don’t really understand the point of this. Has this rule ever been a problem? Also rewards batsmen who don’t stay aware of the match situation.
Don’t like it. https://t.co/6yPsHjFNSk
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) March 16, 2022
जेम्स नीशेम ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर लिखा कि “मुझे यह समझ नहीं आया। क्या यह नियम कभी परेशानी था? बल्लेबाज को फायदा मिलेगा, जो मैच परिस्थिति से जागरूक होगा। मुझे यह पंसद नहीं आया।”
आपको बता दें कि स्ट्राइक रोटेशन नियम में अभी तक किसी बल्लेबाज के कैच आउट होने के दौरान अगर दोनों बल्लेबाज आपस में रन लेते हुए एक-दूसरे से क्रॉस कर ले तो पुराने बल्लेबाज की स्ट्राइक रहेगी। लेकिन अब इस नियम के तहत क्रॉस होने के बाद भी नया बल्लेबाज ही स्ट्राइस लेगा।