आईपीएल के अगले सीजन के लिए मुबंई इंडियंस से बाहर हुए जोंटी रोड्स, अब इन्हें बनाया गया टीम का फील्डिंग कोच 1

विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ा टी-20 क्रिकेट लीग भारत में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन यानि साल 2018 में खेले जाने वाले 11वें सीजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। अगले सीजन के लिए सभी टीमें अपनी आखिरी तैयारी में लगी हुई है।

सीजन 2018 में टीमों में बड़ा फेरबदल होने वाला है। इसी बीच तीन बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अगले सीजन के लिए अपने नए फील्डिंग कोच के रूप में जेम्स पैमेंट की नियुक्ति की है। जेम्स पैमेंट न्यूजीलैंड की टीम के फील्डिंग कोच रह चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के अगले सीजन के लिए मुबंई इंडियंस से बाहर हुए जोंटी रोड्स, अब इन्हें बनाया गया टीम का फील्डिंग कोच 2

जोंटी रोड्स ने मुंबई इंडियंस का छोड़ा साथ, अनजान जेम्स पैमेंट को बनाया फील्डिंग कोच

मुंबई इंडियंस के लिए न्यूजीलैंड के जेम्स पैमेंट अब अगले सीजन में नए फील्डिंग कोच के रूप में नजर आएंगे। दक्षिण आईपीएल के अगले सीजन के लिए मुबंई इंडियंस से बाहर हुए जोंटी रोड्स, अब इन्हें बनाया गया टीम का फील्डिंग कोच 3अफ्रीका के दिग्गज फील्डर जोंटी रोड्स पिछले कई सालों से मुंबई इंडियंस टीम की फील्डिंग कोच के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन साल 2018 के आईपीएल सीजन में जोंटी रोड्स मुंबई की जर्सी में नजर नहीं आएंगे। हालांकि अभी तक तो इस कारण का पता नहीं चल पाया है कि जोंटी रोड्स ने मुंबई इंडियंस टीम का साथ क्यों छोड़ा है।

आईपीएल के अगले सीजन के लिए मुबंई इंडियंस से बाहर हुए जोंटी रोड्स, अब इन्हें बनाया गया टीम का फील्डिंग कोच 4

Advertisment
Advertisment

हमेशा ही दिग्गजों को अपने साथ जोड़ने वाली मुंबई ने पैमेंट की नियुक्ति कर चौंकाया

जोंटी रोड्स के इस बार फील्डिंग कोच के रूप में सेवाएं नहीं देने के बाद मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने गुरूवार को प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेले इंग्लैंड मूल के न्यूजीलैंड के जेम्स पैमेंट को फील्डिंग कोच के लिए चुना है। वैसे मुंबई इंडियंस ही आईपीएल की ऐसी टीम रही है, जिन्होंने शुरूआत से ही अपने सपोर्टिंग स्टाफ में विश्वस्तरीय खिलाड़ियों की नियुक्ति की है, जिसमें सचिन तेंदुलकर, रिकी पोटिंग, महेला जयवर्धने, अनिल कुंबले, शेन बॉंड, जोंटी रोड्स जैसे खिलाड़ियों को जगह दी है लेकिन इस बार एक अनजार से जेम्स पैमेंट को कोच के रूप में चुनकर थोड़ा चौंकाया है।

आईपीएल के अगले सीजन के लिए मुबंई इंडियंस से बाहर हुए जोंटी रोड्स, अब इन्हें बनाया गया टीम का फील्डिंग कोच 5

जेम्स पैमेंट- एक नजर में

आईपीएल के अगले सीजन के लिए मुबंई इंडियंस से बाहर हुए जोंटी रोड्स, अब इन्हें बनाया गया टीम का फील्डिंग कोच 6जहां तक बात कि जाए आखिर ये जेम्स पैमेंट कौन हैं तो इसको लेकर हम आपको बता ही देते हैं। जेम्स पैमेंट इंग्लैंड के जन्मवासी हैं जो बाद में न्यूजीलैंड जाकर बस गए। जेम्स पैमेंट इंटरनेशनल क्रिकेट में तो कभी नहीं खेल सके लेकिन न्यूजीलैंड में ऑकलैंड के लिए 14 प्रथम श्रेणी मैच खेलें जिसमें उन्होंने करीब 16 की औसत से 351 रन बनाए वहीं पैमेंट का लिस्ट ए करियर बढ़िया रहा जिसमें उन्होंने 30 मैचों में 933 रन बनाने में सफलता हासिल की।