इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने नंबर 10 पर उतरकर जड़ दिया शतक, छक्के-चौकों की लगाई झड़ी 1

क्रिकेट के खेल में कई बार ऐसा होता है, जिस पर यकीन करना मुश्किल होता है, लेकिन शायद असली क्रिकेट इसी को कहते हैं. तभी तो इसे अनिश्चितता का गेम कहा जाता है और माना जाता है कि आखिरी गेंद तक कुछ भी हो सकता है. ऐसा ही कुछ एक बार फिर इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में देखने को मिला. दरअसल बर्मिंघम के मैदान पर यह खेल देखने को मिला है.

इंग्लैंड में चल रही बॉब विलिस ट्रॉफी के दौरान समरसेट के खिलाड़ी जेमी ओवर्टन ने 10वें नंबर पर उतरते हुए महज 92 गेंदों में 120 रन ठोक डाले. जेमी ओवर्टन ने ये पारी वॉरविकशायर के खिलाफ खेली.

Advertisment
Advertisment

84 गेंदों में पूरा किया शतक

इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने नंबर 10 पर उतरकर जड़ दिया शतक, छक्के-चौकों की लगाई झड़ी 2

जेमी ओवर्टन ने महज 84 गेंदों में 13 चौकों और 5 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया और वो 130 के स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाकर आउट हुए. ओवर्टन ने छक्के चौकों से ही 96 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 15 चौके जड़े.

जेमी ओवर्टन ने 9वें विकेट के लिए महज 173 गेंदों में 180 रनों की साझेदारी की. ओवर्टन ने स्टीव डेविस के साथ इस कारनामे को अंजाम दिया. स्टीव डेविस ने भी नाबाज 123 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

80 फीसदी रन मात्र चौके-छक्कों से आये

 

Advertisment
Advertisment

जेमी ओवर्टन की इस पारी में खास बात यह रही कि उन्होंने इस पारी के 80 फीसदी रन छक्के चौकों से बनाए. 120 रन में से 96 रन तो सिर्फ बाउंड्रीज से पूरे कर डाले यानी ओवर्टन की पारी के 80 फीसदी रन चौके-छक्के से आए. 130 की स्ट्राइक से खेली गई 92 गेंद की इस पारी में आवर्टन ने 15 चौके और छह छक्के जड़े.

इस दौरान ओवर्टन ने 10वें विकेट के लिए स्टीव डेविस के साथ मिलकर महज 173 गेंदों में 180 रनों की साझेदारी कर डाली. डेविस ने भी नाबाद 123 रनों की शानदार पारी खेली.

10वें नंबर पर उतरकर खेली सबसे बड़ी पारी

इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने नंबर 10 पर उतरकर जड़ दिया शतक, छक्के-चौकों की लगाई झड़ी 3

इतना ही नहीं ओवर्टन ने सॉमरसेट की तरफ से 10वें नंबर पर उतर कर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए. बता दें कि यह जेमी ओवर्टन का पहला प्रथम श्रेणी शतक है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि ओवर्टन ने इतनी शानदार पारी खेली हो. ऐसा पहली बार नहीं है कि जेमी ओवर्टन ने शानदार बल्लेबाजी की हो.

जेमी ओवर्टन ने पिछले हफ्ते भी 43 गेंदों में ताबड़तोड़ 68 रन बनाकर अपनी टीम को 222 रनों के स्कोर तक पहुंचाया था. ओवर्टन का भले यह पहला शतक हो, लेकिन इससे पहले वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सात अर्धशतक लगा चुके हैं. जेमी ओवर्टन के भाई क्रेग ओवर्टन  भी अच्छे हरफनमौला ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज में इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम की ओर से खेल चुके हैं.