जम्मू-कश्मीर पुलिस युवाओं के लिए क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करेगी 1

हाल में जम्मू और कश्मीर पुलिस और शहीद वेलफेयर कमेटी ने कठुआ में एक खेल चैंपियनशिप का आयोजन किया. पुलिस शहीद मेमोरियल टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन नॉर्थ जोन खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन और राष्ट्र निर्माण गतिविधियों के माध्यम से उनके भविष्य को आकार देने के लिए क्षेत्र के युवाओं को अवसरों देने के उद्देश्य से किया गया था.

चैंपियनशिप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया. इस लीग का उद्घाटन राज्य के पुलिस महानिदेशक, डॉ एसपी वैद ने किया. इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) और रणजी ट्राफी के कई बड़े खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेंगे और पुलिस द्वारा आयोजित की गई इस लीग से बेहद ख़ुश भी हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : वीरेंद्र सहवाग ने करुण नायर कों भी बनाया शायर और अपने अनोखे अंदाज में मार डाली ये पंचलाइन

लीग में हिस्सा लेने वाले एक खिलाड़ी आबिद नबी ने कहा,

“हमे पता चला है, कि चैंपियनशिप नवीनतम तकनीक की पिच पर खेला जायेगा, जबकि अब तक हम कश्मीर की चटाई पिचों पर खेलते थे. कुछ इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) और रणजी ट्राफी के खिलाड़ी यहाँ आये है और हमे उनके अनुभव से फ़ायदा मिलेगा.”

उन्होंने आगे कहा,

Advertisment
Advertisment

“कि इस तरह की चैंपियनशिप से युवाओं को बेहतर खेलने के लिए मदद कर मिलेगी और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक सही मंच भी मिलेगा. विजेता टीम को 3 लाख का इनाम दिया जाएगा, जबकि उप-विजेता टीम को 2.25 लाख का ईनाम मिलेगा. मैन ऑफ़ द सीरीज के रूप में आल्टो कार दी जायेगी.”

यह भी पढ़े : चेन्नई टेस्ट के दौरान करुण नायर की ऐतिहासिक पारी के बाद एक ब्रिटिश प्रसंशक हुआ भारतीय टीम का कायल

इससे पहले हैदराबाद की विरुद्ध के हार के बाद जम्मू और कश्मीर रणजी ट्राफी 2016-17 से बाहर हो गई थी. मैच में हैदराबाद के बल्लेबाज़ तन्मय अग्रवाल ने मैच की दोनों पारियों में शतक में लगाये थे. जिसके बाद हैदराबाद की टीम ने विदर्भा क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में जम्मू और कश्मीर को 286 रनों से हराया था. मैच में जम्मू-कश्मीर को 403 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में पूरी टीम महज 117 रनों पर ढेर हो गई थी.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.