INDvsWI: हार के बाद खुश नज़र आए होल्डर,भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी के बांधे तारीफों के पूल 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज वन डे सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारत के लिए आज ऋषभ पन्त ने डेब्यू किया. वही दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के लिए भी आज दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया.

भारत ने बनाई बढ़त 

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच भारत ने 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बना ली है. भारत की तरफ से विराट कोहली (140) और रोहित शर्मा (152) दोनों ने शानदार शतकीय पारी खेली. इन दोनों धुरंधरों की वजह से भारत मैच 47 गेंद पहले जीतने में कामयाब रहा  वेस्टइंडीज की तरफ से बिशू और थॉमस को एक-एक विकेट मिला.

INDvsWI: हार के बाद खुश नज़र आए होल्डर,भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी के बांधे तारीफों के पूल 2

इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 323 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. वेस्टइंडीज की तरफ से हेयमायर ने शतकीय पारी खेलते हुए सर्वाधिक 106 रन बनाए थे. भारत की तरफ से चहल को 3 विकेट, जडेजा और शमी को दो-दो विकेट मिले वहीं खलील अहमद अपने खाते में एक विकेट डालने में कामयाब रहे थे.

Advertisment
Advertisment

हम अगले मैच में बेहतर हो कर आएंगे

INDvsWI: हार के बाद खुश नज़र आए होल्डर,भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी के बांधे तारीफों के पूल 3

वेस्टइंडीज को इस मैच में एक तरफा हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में हार के बाद मीडिया से बात करते हुए वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि

“वो टीम की बल्लेबाज़ी से काफी ज्यादा खुश हैं. हेटमेयर ने शानदार बल्लेबाज़ी की. हमे अच्छी गेंदबाज़ी करनी होगी और ये हमे नियमित रूप से करना होगा.

INDvsWI: हार के बाद खुश नज़र आए होल्डर,भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी के बांधे तारीफों के पूल 4

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि

“मुझे लगा है कि हम इस स्कोर को बचा सकते थे. लेकिन हमे कोहली और रोहित को भी श्रेय देना होगा, उन्होंने हमसे मैच को दूर कर दिया.”

इसके अलावा इस मैच में डेब्यू करने वाले ओशन को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि

“वो एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. हमे उम्मीद है कि हम आने वाले मैच में इससे बेहतर करेंगे.”

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.