जेसन रॉय

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग बिग बैश लीग बेहद रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रही है। टी20 लीग में तमाम विदेशी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है और वह लगातार अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों को मनोरंजित कर रहे हैं। इस बीच पर्थ स्कोर्चर्स का हिस्सा जेसन रॉय ने एक ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

जेसन रॉय ने लिया शानदार कैच

Advertisment
Advertisment

बिग बैश लीग का 25वां मुकाबले पर्थ स्कोर्चर्स व मेलबर्न रेनेगाड्स के बीच खेला गया। इस मैच में बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी व गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा ही, मगर मैच के दौरान इंग्लैंड के जेसन रॉय ने एक ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए।

जी हां, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह रॉय छलांग लगाकर दूर से जा रही गेंद को पकड़ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए बिग बैश लीग ऑफिशियल ने लिखा है कि रॉय का ये कैच लीग को अगले स्तर पर ले जाता है। इस मैच में रॉय ने पारी का आगाज करते हुए 32 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली।

पर्थ स्कोर्चर्स ने जीता मैच

BBL 2020 : जेसन रॉय ने लपका बेहतरीन कैच, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग 1

बिग बैश लीग ने लगभग अपना आधा सफर तय कर लिया है। पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच पर्थ स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेलबर्न की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Advertisment
Advertisment

मगर आरोन फिंच की टीम के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए जॉश इंगलिस की 41 गेंदों पर नाबाद 72 रनों और कॉलिन मुनरो के 31 गेंदों पर 52 रनों की पारी की मदद से 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना दिए।

186 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न की टीम 89 रनों पर ही ढ़ेर हो गई और पर्थ की टीम ने 96 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया और 9 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर छठवां स्थान हासिल किया।