वीडियो : 42.3 ओवर में जेसन रॉय ने लपका ऐसा शानदार कैच, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हुए इस दिग्गज के फैन 1
Photo Credit : Getty Images

चैम्पियंस ट्रॉफी का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है। हालांकि इसकी बड़ी वजह यह है कि इंग्लैंड के अलावा भी टीम का सेमी फाइनल में पहुंचना तय नहीं हो पाया है। बर्मिंघम में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जा रहा है। यह मैच आस्ट्रेलिया के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। वहीं इंग्लैंड सेमी फाइनल में पहुंच चुकी है। लिहाजा उसके लिए चिंताजनक स्थिति नहीं हैं। इस मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ी जेसन रॉय ने शानदार कैच पकड़ है।

रॉय ने लपका शानदार कैच –

Advertisment
Advertisment
वीडियो : 42.3 ओवर में जेसन रॉय ने लपका ऐसा शानदार कैच, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हुए इस दिग्गज के फैन 2
मैक्सवेल का कैच पकड़ने के बाद जेसन रॉय. PC- Getty images

इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा मैच बेहद दिलचस्प रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने औसत से बेहर प्रदर्शन करने की कोशिश की है। टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर 21 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज एरोन फिंच ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। उन्होंने 64 गेंदों 68 रन बनाए हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ भी अर्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। जब टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल बल्लेबाजी करने आए तब गेंदबाजी के लिए इंग्लैंड के मार्क वुड मौजूद थे। उन्होंने 42 ओवर की तीसरी गेंद फेंकी, जिस पर मैक्सवेल ने शॉट खेला। वहीं बाउंड्री पर मौजूद जेसन रॉय ने बेहद दिलचस्प तरीके से कैच लपका।  गौतम गंभीर के साथ इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहली प्राथमिकता देना चाहते है सौरव गांगुली

देखें वीडियो :

https://twitter.com/Ratnakar_Pande/status/873528360504369153

 

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के गेंदबाजों का इस तरह रहा प्रदर्शन –

वीडियो : 42.3 ओवर में जेसन रॉय ने लपका ऐसा शानदार कैच, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हुए इस दिग्गज के फैन 3
आस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते इंग्लैंड के खिलाड़ी. PC- Getty Images

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड आस्ट्रेलियाई टीम को ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। आस्ट्रेलिया निश्चित ओवरों में 9 विकेट खोकर 277 रन ही बना पायी। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मार्क वुड ने 4 विकेट झटके। उन्होंने इस मैच में प्रभावी गेंदबाजी की है। वुड ने 10 ओवरों में 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किये और 1 मेडन ओवर भी निकाला है। वहीं आदिल रशीद भी पूरे मैच में छाये रहे हैं। उन्होंने भी 4 विकेट चटकाये हैं। रशीद ने 10 ओवरों में 41 रन देकर 4 विकेट हासिल किये हैं और 1 मेडन ओवर भी फेंका है। इनके अलावा बेन स्टोक्स के हिस्से में भी एक विकेट आया है।  वीडियो : पंजाब और मुंबई के बीच चल रहे मैच के दौरान हार्दिक पंड्या ने दिखाई ऐसी खेल भावना कि हर जगह हो रही हैं तारीफ

कम स्कोर बना पाए आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी –

वीडियो : 42.3 ओवर में जेसन रॉय ने लपका ऐसा शानदार कैच, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हुए इस दिग्गज के फैन 4
ट्राविस हेड लेगसाइड में शॉट खेलते हुए. PC- Getty Images

आस्ट्रेलिया ने 277 रनों का स्कोर खड़ा किया है। टीम के दिग्गज ओपनर खिलाड़ी डेविड वार्नर 21 रन बनाकर आउट हो गए थे। इनके साथ ओपनिंग करने आए एरोन फिंच ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने भी अर्धशतक लगाया है। स्मिथ 56 रन बनाकर आउट हुए और ट्रविस हेड 71 रन बनाकर नॉट आउट रहे हैं। इनके अलावा मैक्सवेल 20 और हेनरिक्स 17 रन बनाकर आउट हुए।