WORLD CUP 2019: ENG vs WI: जेसन रॉय के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया और मैदान से गये बाहर 1

आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में आज टूर्नामेंट का 19वां मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप का रोमांचक मुकाबला साउथैम्पटन के मैदान पर खेला जा रहा हैं.

मैच के शुरू होने के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लग गया. दरअसल टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय चोटिल होने के चलते मैदान छोड़ने पर मजबूर हो गये. रिपोर्ट्स के मुताबिक फील्डिंग करते हुए जेसन रॉय की मांसपेशियों में खिंचाव आया और उनको तुरंत मैदान छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.

Advertisment
Advertisment

बाएं पैर में आया खिंचाव 

WORLD CUP 2019: ENG vs WI: जेसन रॉय के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया और मैदान से गये बाहर 2
Image Credit : Twitter

फील्डिंग के दौरान जेसन रॉय के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया और उसके बाद वह मैदान से बाहर चले गये. क्रिसबज की खबर के मुताबिक मौजूदा समय में उनकी चिकित्सा की जा रही हैं. जेसन रॉय के मैदान से बाहर जाने के बाद जेम्स विंस उनके स्थान पर फील्डिंग के लिए आए. जेसन रॉय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी हैं और टीम मैनेजमेंट यही आशा कर रहा होगा कि वह जल्द फिट हो और मैदान पर टीम के लिए आतिशी पारियां खेलते नजर आए.

आप सभी को बता दे, कि बांग्लादेश के खिलाफ जेसन रॉय ने मात्र 121 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 153 रन बनाए थे. जेसन रॉय का इस तरह से चोटिल हो जाना इंग्लैंड के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. जेसन रॉय अभी तक इस टूर्नामेंट की तीन पारियों में 71.67 की औसत के साथ कुल 215 रन बना चुके हैं.

नहीं चल रहा कुछ इंग्लैंड के लिए खास 

WORLD CUP 2019: ENG vs WI: जेसन रॉय के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया और मैदान से गये बाहर 3

इंग्लैंड की टीम विश्व कप में तो जरुर अच्छा कर रही हैं, लेकिन मैच दर मैच टीम के खिलाड़ी लगातार चोटिल होते जा रहे हैं. हाल में ही बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में विकेटकीपर जोस बटलर को हिप इंजरी हो गयी थी और टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन की उंगली में भी फ्रैक्चर हुआ था.

Advertisment
Advertisment

आपको बताते चले, कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने मैच की शुरुआत मेजबान इंग्लैंड के टॉस जीतने के साथ हुई और टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया.

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.