सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के बाद टेस्ट डेब्यू करने वाले पाँचवें खिलाड़ी बने जेसन रॉय, टॉप पर दिग्गज भारतीय 1

हाल में ही इंग्लैंड के लिए एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाले जेसन रॉय के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है. विश्व कप जीतने के तुरंत बाद अब उन्होंने अपने देश के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका भी मिल गया है. आज बुधवार, 24 जुलाई से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एकमात्र टेस्ट मैच का आगाज होने वाला है और इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय को डेब्यू करने का मौका मिला है.

जेसन रॉय को इंग्लैंड के लिए 115 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के बाद टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला. जेसन रॉय अभी तक इंग्लैंड के लिए 83 एकदिवसीय और 32 ट्वेंटी-20 मैच खेल चुके है. सबसे ज्यादा वनडे आयर टी-20 मैच के बाद टेस्ट डेब्यू करने वाले जेसन रॉय इंग्लैंड के पहले पर दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बने.

Advertisment
Advertisment

जेसन रॉय से पहले आता है इनका नाम

जेसन रॉय

सबसे ज्यादा मैच खेलने के बाद टेस्ट डेब्यू करने का विश्व रिकॉर्ड टीम इंडिया के वनडे और ट्वेंटी-20 टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है. रोहित शर्मा ने अपना टेस्ट डेब्यू 144 मैचों के बाद किया था, जबकि दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच का नाम आता है.

एरोन फिंच ने 135 मैचों के बाद टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था. ज़िम्बाब्वे के चमू चिबबा (126) और सुरेश रैना (116) के नाम तीसरे और चौथे पायदान पर आते है.

सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के बाद टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी :

नाम  अंतर्राष्ट्रीय मैच 
रोहित शर्मा  144
एरोन फिंच  135
चमू चिबबा 126
सुरेश रैना  116
जेसन रॉय  116*

शानदार रहा है रॉय का ट्रैक रिकॉर्ड

जेसन रॉय

Advertisment
Advertisment

29 दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 81 मैच खेले है और इस दौरान उनके बल्ले 38.38 की औसत के साथ 4645 रन बनाये है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रॉय के नाम पर 9 शतक और 22 अर्द्धशतक दर्ज है.

विश्व कप के दौरान जेसन रॉय ने इंग्लैंड के लिए सात पारियों में 115.36 के तूफानी स्ट्राइक रेट और 63.29 की औसत के साथ कुल 443 रन बनाये थे. इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड कप जीताने में जेसन रॉय का एक बड़ा हाथ रहा था.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.