जसप्रीत बुमराह ने फेंकी 153.25 किमी प्रति घंटे की गेंद, अब तक किसी भारतीय गेंदबाज ने नहीं डाली इतनी तेज गेंद 1

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन साधारण रहा। चेतेश्वर पुजारा के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिककर नहीं खेल पाया। इसके बाद भारत के गेंदबाजी ने विपक्षी बल्लेबाजों को भी टिककर नहीं खेलने किया। ईशांत शर्मा ने पहले ही ओवर में आरोन फिंच को आउट किया वहीं जसप्रीत बुमराह और रविचन्द्रन अश्विन ने जबरदस्त गेंदबाजी की।

जसप्रीत बुमराह ने चटकाए 2 विकेट

जसप्रीत बुमराह ने फेंकी 153.25 किमी प्रति घंटे की गेंद, अब तक किसी भारतीय गेंदबाज ने नहीं डाली इतनी तेज गेंद 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिच पर टिक चुके पीटर हैंड्सकॉम्ब को पवेलियन भेजा वहीं दूसरी नई गेंद से उन्होंने पहले ही ओवर में पैट कमिंस को पवेलियन भेज ऑस्ट्रेलिया टीम को दबाव में ला दिया।

जसप्रीत बुमराह ने आज पुरे दिन में अश्विन के बाद सबसे जायद 20 ओवर की गेंदबाजी की। इन ओवर में उन्होंने सिर्फ 34 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया। उनके दबाव बनाने की वजह से दूसरे गेंदबाजों को सफलता मिली।

मैच में फेंका 153.25 किमी प्रति घंटे की गेंद

जसप्रीत बुमराह ने फेंकी 153.25 किमी प्रति घंटे की गेंद, अब तक किसी भारतीय गेंदबाज ने नहीं डाली इतनी तेज गेंद 3

जसप्रीत बुमराह जब गेंदबाजी करते हैं तो उनकी रफ्तार औसत स्पीड 142-143 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रहती है। एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुमराह ने जिस रफ्तार से गेंदबाजी की है, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की पारी के आठवें ओवर की पहली गेंद बुमराह ने 153.25 किमी प्रति घंटे से फेंकी। उनकी यह गति देखकर सभी हैरान रह गये। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का कोई गेंदबाज भी इतनी तेज गेंद नहीं फेंक पाया है।

भारत के कम ही गेंदबाजों ने किया है ऐसा

जसप्रीत बुमराह ने फेंकी 153.25 किमी प्रति घंटे की गेंद, अब तक किसी भारतीय गेंदबाज ने नहीं डाली इतनी तेज गेंद 4

अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के कम ही गेंदबाजों ने अभी तक 150 किमी प्रति घंटे से तेज गेंद फेंकी है। हमेशा माध्यम गति के गेंदबाजों के लिए मशहूर भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कई बाद अपनी गति से सभी को प्रभावित किया है।

बुमराह के अलावा उमेश यादव, वरुण आरोन, जवागल श्रीनाथ जैसे गेंदबाजों ने कई मौकों पर 150 से तेज गेंद फेंकी है। अब बुमराह ने भी यह कारनामा कर दिया है।

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।