पोता है भारतीय टीम का स्टार खिलाड़ी और दादा की हालत इतनी खराब की नहीं है 2 रोटी के पैसे 1

जी हाँ हम बिलकुल सही कह रहे है, पोता भारत के वर्तमान समय का स्टार क्रिकेटर है, मगर उसके दादा जी है का हाल बहुत बुरा है, और ये क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि भारत के उभरते हुए युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है.इस भारतीय बल्लेबाज जून महीने में बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे आज तक सहवाग, धोनी और कोहली जैसे दिग्गज भी नहीं बना सके

जसप्रीत बुमराह के दादा जी वर्तमान समय में बहुत ही बद्तर और गरीबी भरी जिन्दगी जीने को मजबूर है, वो अभी उतराखंड के उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में है, मगर उनकी हालत वहा बहुत ही निराशजनक है.

Advertisment
Advertisment

दो वक्त की रोटी के लिए पैसे नहीं 

पोता है भारतीय टीम का स्टार खिलाड़ी और दादा की हालत इतनी खराब की नहीं है 2 रोटी के पैसे 2
photo credit with getty images

भारत के उभरते हुए युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दादा संतोख सिह बुमराह का हाल इतना बुरा है कि उन्हें ठीक से दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है, 84 साल की उम्र होने के कारण वह बिस्तर में ही लेटे रहते है और अपने जीवन से लड़ रहे है.अजिंक्य रहाणे ने खुद को और विराट कोहली को नहीं बल्कि इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को दिया कल के मैच में मिली सफलता का श्रेय

एक दुर्घटना से बदली जिन्दगी 

पोता है भारतीय टीम का स्टार खिलाड़ी और दादा की हालत इतनी खराब की नहीं है 2 रोटी के पैसे 3
photo credit with getty images

जसप्रीत बुमराह के दादा संतोख सिह बुमराह की जिन्दगी एक दुर्घटना से बदल गई, क्योंकि उनके बेटे व जसप्रीत बुमराह के पिता की मौत के बाद संतोख सिह बुमराह टूट गए और आर्थिक तंगी से घिर गए, जिसके चलते उनकी तीन फैक्ट्रीया बंद हो गई और वो इस फटेहाल में आ गए.

Advertisment
Advertisment

माँ ने छोड़ दिया था परिवार 

पोता है भारतीय टीम का स्टार खिलाड़ी और दादा की हालत इतनी खराब की नहीं है 2 रोटी के पैसे 4
photo credit with getty images

जसप्रीत बुमराह के पिता की मौत के बाद जसप्रीत बुमराह की माँ ने निजी कारणों के चलते अपना परिवार छोड़ दिया था और बेटे जसप्रीत बुमराह को अपने संग ले जा कर अलग जिन्दगी बसाने का फैसला किया था.कुंबले के गुस्से से थर थर कांपते थे सचिन और सौरव फिर सिर्फ यह दिग्गज ही करता था कुंबले का सामना

पोते को लगाना चाहते है गले 

पोता है भारतीय टीम का स्टार खिलाड़ी और दादा की हालत इतनी खराब की नहीं है 2 रोटी के पैसे 5
photo credit with getty images

जसप्रीत बुमराह के दादा संतोख सिह बुमराह अपने जीवन के आखरी पड़ाव पर अपने पोते जसप्रीत बुमराह को लगाना चाहते है, और उन्हें आशीर्वाद देना चाहते है,और अब उम्मीद की जा रही है कि जसप्रीत बुमराह पुराने गिले- शिकवे भुलाकर अपने दादाजी की खबर जरुर लेंगे.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul