Jaspreet bumrah said "pressure is like medicine, take it to do better"
credit: Jasprit twitter

वानखेड़े में खेले गाये आईपीएल के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब को 3 रनों से करारी मात दी और प्ले ऑफ़ में जाने का रास्ता मजबूत कर लिया. गौरतलब है कि मुंबई एक के बाद एक मैच जीतने के साथ ही लगातार आगे बढ़ती जा रही है और प्ले ऑफ़ में जगह पक्की करने के करीब पहुंच चुकी है, तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने इस जीत के बाद टीम के प्रेशर को लेकर एक खास ट्विट किया और बताया की कैसे वह इससे बाहर आये. 

Jaspreet bumrah said "pressure is like medicine, take it to do better"

Advertisment
Advertisment

मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब को हराकर यह साबित कर दिया कि वह बादशाह हैं और प्ले ऑफ़ में जाने को पूरी तरह से तैयार हैं. मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबला काफी दिलचस्प था और पंजाब को एक बार फिर इसमें हार का समना करना पड़ा.

गौरतलब है कि, पंजाब की तरफ से केएल राहुल ने अपनी धुआंधार 94 रनों की पारी खेली, लेकिन वह जीत नहीं दिल सके. तो वहीं कल मुंबई के गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा किया और इसमें बुमराह ने 3 विकेट झटके.

जसप्रीत बुमराह ने ट्विट कर मुंबई इंडियंस की जीत की ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा “प्रेशर हमारे लिए एक मेडिसिन की तरह है, लेने के बाद परिणाम और भी शानदार हो जाता है.”

 जाहिर सी बात है कि, मुंबई पर प्ले ऑफ़ में शामिल होने का तगड़ा प्रेशर था और वह पंजाब के खिलाफ मुकाबले में खिलाड़ियों के चहरे पर साफ़ देखने को मिला था. लेकिन यह बहुत ही दिलचस्प रहा की मुंबई ने 3 रन से मैच को अपने नाम कर लिया.

Advertisment
Advertisment
Jaspreet bumrah said "pressure is like medicine, take it to do better"
credit: Jasprit twitter

बुमराह ने मुंबई इंडियंस की तरफ से कल काफी शानदार प्रदर्शन किया और हर किसी का दिल जित लिया. जी हां बुमराह ने कल 4 ओवर कराए जिसमे मात्र 15 रन देकर 3 विकेट हासिल कर लिए. ऐसे में वह कल सबसे सफल गेंदबाज बनकर सामने आये.