इस भारतीय गेंदबाज के फैन हुए माइकल क्लार्क, कहा उसका कप्तान होना गर्व की बात 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कातिलाना गेंदबाजी करी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया. दूसरी पारी में भी बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. भारतीय टीम तीसरा टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है.

माइकल क्लार्क ने बुमराह के लिए कह दी बात 

इस भारतीय गेंदबाज के फैन हुए माइकल क्लार्क, कहा उसका कप्तान होना गर्व की बात 2

Advertisment
Advertisment

क्लार्क ने सोनी नेटवर्क से कहा,

‘उसके साथ खेलना और उसका कप्तान होना दिलचस्प होगा. उस पर दबाव या अपेक्षाओं का असर नहीं पड़ता. वह सीखना चाहता है और बहुत मेहनती है. वह जल्दी ही दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनेगा. अगले कुछ महीने में बुमराह तीनों फॉर्मेट में दुनिया का नंबर एक गेंदबाज बनेगा.’

ऐसा करने वाले एशिया के पहले गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह 

इस भारतीय गेंदबाज के फैन हुए माइकल क्लार्क, कहा उसका कप्तान होना गर्व की बात 3

जसप्रीत बुमराह एक कैलेंडर ईयर में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में 5 विकेट हॉल (पारी में 5 या इससे अधिक विकेट)  लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने इस कैलेंडर ईयर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट, इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में 5 विकेट हॉल लिया है. बुमराह जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं उनको भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया जा रहा है.

बुमराह टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले साल में ही सर्वाधिक विकेट लेने का कारनाम भी कर दिखाया है 

इस भारतीय गेंदबाज के फैन हुए माइकल क्लार्क, कहा उसका कप्तान होना गर्व की बात 4

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही बुमराह टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले साल में ही सर्वाधिक विकेट लेने का कारनाम भी कर दिखाया. जसप्रीत बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी खूब प्रभावित हुए.

इसका नजारा तब दिखा जब जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया और टीम के सभी साथी पवेलियन में वापस जा रहे थे. इसी दौरान विराट कोहली ने अपना बैगी कैप सिर से उतारते हुए उसे हवा में लहराकर और झुक कर जसप्रीत बुमराह का इस्तकबाल किया.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।