ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह ने फेंकी इतनी खतरनाक स्विंग गेंद की पूरा स्टेडियम हैरान रह गया 1

भारत और इंग्लैंड के बीच आज टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला गया . इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. इंग्लैंड ने आज टीम ने टीम में दो बड़े बदलाव किये जबकि भारत ने आज टीम में कोई भी बदलाव नही किया.

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हुए ढेर 

Advertisment
Advertisment

ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह ने फेंकी इतनी खतरनाक स्विंग गेंद की पूरा स्टेडियम हैरान रह गया 2

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए इंग्‍लैंड टीम पहली पारी में 246 रन पर ढेर हो गई है. इंग्‍लैंड के लिए सैम कुर्रन ने 78 रन और मोइन अली ने 40 रन की शानदार पारियां खेलीं.  जबकि भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. इसके अलावा ईशांत शर्मा, मोहम्‍मद शमी और अश्विन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. वहीं एक विकेट हार्दिक पंड्या ने अपने नाम किया.

भारत ने की सधी हुई शुरुआत 

पहले दिन का खेल खत्‍म होने के समय ने भारत ने चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 11 रन तो शिखर धवन तीन रन पर नाबाद हैं. इंग्‍लैंड की तरफ से जेम्‍स एंडरसन और ब्रॉड ने दो-दो ओवर डाले.

Advertisment
Advertisment

बुमराह ने एक बार फिर से खुद को किया साबित 

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित किया है. वो चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया.

इसके बाद अब चौथे टेस्ट मैच में खतरनाक गेंदबाजी करते दिखाई दिए. इससे पहले इंग्लैंड के लिए कुक और जेनिंग्स ओपनिंग करने आए. जेनिंग्स एक बार फिर से बुमराह के आगे पूरी तरह से विफल हुए और डक पर आउट हो गए. उनकी स्विंग का जेनिंग्स के पास कोई भी जवाब नही था.

विडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें