ENG vs IND: सिर पर गेंद लगी, प्लेयर्स से गालियां पड़ी, फिर भी शमी से साथ मिल कर मैदान पर लड़ते रहे जसप्रीत बुमराह 1

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने मेजबान इंग्लैंड को आसान दिख रही जीत से काफी हद तक बहुत दूर कर दिया है. भारतीय टीम मैच के पांचवे दिन एक समय पर 209 पर 8 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन बुमराह और शमी की जोड़ी ने मिल कर 9वें विकेट के लिए 77 रन की नाबाद साझेदारी कर के भारतीय टीम की शानदार वापसी कराई. लंच होने तक भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना लिए हैं और इस तरह भारत की कुल बढ़त अब 259 रन की हो गई है.

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी द्वारा की गई यह 77 रन कीसाझेदारी, 9वें विकेट के लिए इंग्लैंड में किसी भी भारतीय जोड़ी की सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले कपिल देव और मदन लाल की जोड़ी ने साल 1982 में 66 रन जोड़े थे. हालंकि मैच के पांचवे दिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के लिए बल्लेबाजी बिल्कुल भी आसान नहीं रही. पहले एक बाउंसर गेंद बुमराह के सिर पर जा लगी, फिर पारी के 92वें ओवर में इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड को बुमराह से कुछ कहते हुआ देखा गया. इसके बाद जोस बटलर और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भी बुमराह से कुछ कहते हुए पाए गए और इसी वजह से बुमराह काफी नाराज़ भी दिखाई दिए.

Advertisment
Advertisment

शमी ने जड़ा अपने करियर का दूसरा अर्धशतक

ENG vs IND: सिर पर गेंद लगी, प्लेयर्स से गालियां पड़ी, फिर भी शमी से साथ मिल कर मैदान पर लड़ते रहे जसप्रीत बुमराह 2

दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने अंतराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा. यह उनके टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर भी है, इससे पहले नाबाद 51 रन उनका बेस्ट स्कोर था. यह शमी के करियर का 53वां टेस्ट मैच है और उनके करियर के दोनों शतक इंग्लैंड कि टीम के विरुद्ध ही आए हैं. इससे पहले 2014 में शमी ने नॉटिंघम के मैदान पर नाबाद 51 रन की पारी खेली थी.

इस सीरीज में बल्ले से छाए रहे हैं जसप्रीत बुमराह

ENG vs IND: सिर पर गेंद लगी, प्लेयर्स से गालियां पड़ी, फिर भी शमी से साथ मिल कर मैदान पर लड़ते रहे जसप्रीत बुमराह 3

मौजूदा सीरीज में जसप्रीत बुमराह के बल्ले से खूब रन निकले हैं, पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 28 रन की पारी खेली थी और यह उनके टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर भी बन गया था. दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में  बुमराह 30 रन बनाकर खेल रहे हैं, इसका मतलब अभी तक वह इस सीरीज में  58 रन बना चुके हैं, जो बुमराह के करियर के आधे से ज्यादा रन है. बता दें मौजूदा सीरीज से पहले बुमराह ने अपने टेस्ट करियर की 30 पारियों में 2 की औसत से 43 रन बनाए थे.

Advertisment
Advertisment