जसप्रीत बुमराह बने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मेडन ओवर कराने वाले गेंदबाज  1

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने छोटे से करियर में क्रिकेट की दुनिया में अपना एक बड़ा नाम बना लिया है. वह अपनी गेंदों में गति में मिश्रण व अपनी शानदार यॉर्कर गेंद के लिए जाने जा रहे है और अपनी उगलती गेंदों से वह दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चकमा दे रहे हैं. इसी बीच उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेडन ओवर का एक शानदार रिकॉर्ड बना दिया है.

जसप्रीत बुमराह बने सबसे ज्यादा मेडन ओवर कराने वाले गेंदबाज

I am very happy with the efforts of bowlers: Kohli

Advertisment
Advertisment

जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा मेडन ओवर कराने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 7 ओवर मेडन कर दिया हैं. उन्होंने श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा के 6 मेडन ओवर को पीछे छोड़ा है. बता दें, कि जसप्रीत बुमराह ने 178.1 ओवर में 7 ओवर मेडन कराए हैं. जबकि नुवान कुलशेखरा ने 205.1 ओवर में से 6 मेडन ओवर डाले थे.

इच्छानुसार जब चाहे यॉर्कर गेंद डालने की क्षमता

जसप्रीत बुमराह बने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मेडन ओवर कराने वाले गेंदबाज  2

जसप्रीत बुमराह की खास बात यह है, कि वह अपनी इच्छानुसार जब चाहे यॉर्कर गेंद डालने की क्षमता रखते है. जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर गेंद इतनी कातिलाना होती है, कि इसमें किसी भी खिलाड़ी का बाउंड्री लगाना तो दूर उस खिलाड़ी का यॉर्कर गेंद में विकेट बचाना ही बहुत बड़ी बात होती है.

उनकी सटीक यॉर्कर उनका सबसे प्रमुख हथियार है. वह अपनी यॉर्कर गेंद से किसी भी बल्लेबाज को बोल्ड करने की क्षमता रखते है. उन्होंने कई बार बल्लेबाजों को अपनी कातिलाना यॉर्कर गेंद से आउट किया हुआ है. शायद वह वर्तमान में दुनिया के सबसे अच्छी यॉर्कर गेंद करने वाले तेज गेंदबाज है.

Advertisment
Advertisment

कहे जाते हैं डेथ स्पेशलिस्ट

जसप्रीत बुमराह बने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मेडन ओवर कराने वाले गेंदबाज  3

अगर यह कहा जायें, कि जसप्रीत बुमराह वर्तमान में दुनिया के सबसे अच्छे डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज है, तो यह कहना गलत नहीं होगा. वह दबाव में भी लाजवाब गेंदबाजी करते है अगर दूसरी टीम को अंतिम ओवर में 8 रन चाहिए, तो बुमराह उसे भी बचाने की काबिलियत रखते है यह बात वह हाल में कई बार दिखा चुके है.

दबाव में वह और भी घातक गेंदबाज साबित होते हैं. उन्हें प्रेशर में गेंदबाजी करना पसंद है. आईपीएल में भी देखा गया है, कि वह मुश्किल ओवरों में गेंदबाजी करते हैं और भारतीय टीम में भी उन्हें सबसे मुश्किल ओवर दिए जाते हैं, लेकिन वह सभी मुश्किलों से पार पाकर एक घातक गेंदबाज साबित होते हैं.

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul