ENG vs IND 5th Test Jasprit Bumrah Captaincy
ENG vs IND 5th Test Jasprit Bumrah Captaincy

ENG vs IND के 5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुरमाह (Jasprit Bumrah) शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान जसप्रीत बुमराह ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

वहीं, गेंदबाजी में भी वह कमाल कर रहे हैं. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने बल्लेबाजी में एक ओवर में कुल 35 रन जड़े. इसके बाद वह जब गेंदबाजी करने आये तब उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पवेलिएन का रास्ता दिखाया.

Advertisment
Advertisment

बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल दिखा रहे हैं Jasprit Bumrah

ENG vs IND 5th Test Jasprit Bumrah Captaincy
ENG vs IND 5th Test Jasprit Bumrah Captaincy

आपको बता दें कि दूसरे दिन के खेल में भारत ने पहली पारी में 416 रनों का विशालकाय स्कोर बनाया है, इसमें जसप्रीत बुमराह के ताबड़तोड़ 31 रन भी शामिल था. वहीं, अब इंग्लिश टीम बल्लेबाजी कर रही है. टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से बुमराह के नाम रहा है.

वह अब तक कुल तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं. बुमराह ने सिर्फ 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 3 विकेट हासिल कर लिए हैं. भारतीय कप्तान के इस प्रदर्शन को देखकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है.

सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में है #jaspritbumrah

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/duh_outsider/status/1543257038997692416?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1543257038997692416%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fcricket%2Fjasprit-bumrah-bowling-reactions%2F

https://twitter.com/Ajiamsingh/status/1543263420996210689

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer