जसप्रीत बुमराह ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 100 विकेट, साथ ही किया यह कारनामा 1

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज माने जाते हैं। वनडे में वह दुनिया के नंबर एक गेंदबाज भी हैं। मैच की किसी भी परिस्थिति में कप्तान विकेट के लिए उन्हीं के पास जाता है। शुरुआती ओवरों से लेकर अंतिम ओवरों के लिए उनके पास गेंद हैं और बल्लेबाज उनके सामने जूझते दिखते हैं।

वनडे क्रिकेट में 100 विकेट

जसप्रीत बुमराह ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 100 विकेट, साथ ही किया यह कारनामा 2

Advertisment
Advertisment

जसप्रीत बुमराह ने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को आउट कर समय कारनामा किया। महेंद्र सिंह धोनी ने उनका कैच लपका। इसके साथ उन्होंने दो और विकेट लिए।

उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना वनडे डेब्यू किया था। सिडनी में खेले गये उस मैच में बुमराह ने 10 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए। उस समय के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ उनका पहला विकेट थे।

ऐसा रहा है रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 100 विकेट, साथ ही किया यह कारनामा 3

जसप्रीत बुमराह ने अभी तक भारत की लिए 57 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में उनके नाम 102 विकेट हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 4.51 की इकॉनमी से रन दिए हैं और औसत 21.72 का रहा है।

Advertisment
Advertisment

उनका वनडे क्रिकेट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट लिए थे। जसप्रीत बुमराह ने वनडे में हर 29 गेंद पर विकेट हासिल करते हैं। वह सबसे तेज 100 लेने वाले दूसरे भारतीय हैं। मोहम्मद शमी ने 56 मैचों में 100 विकेट लिए थे।

इंटरनेशनल मैच में 200 विकेट

जसप्रीत बुमराह ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 100 विकेट, साथ ही किया यह कारनामा 4

वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए है। वनडे में 102 विकेट के साथ ही टेस्ट मैचों में उनके नाम 49 और टी-20 इंटरनेशनल में 51 विकेट हैं।

उन्होंने पिछले साल ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और उनके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। सिर्फ 10 टेस्ट मैच में उनके नाम 49 विकेट हैं। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट उन्होंने 7 से ही कम की इकॉनमी से रन दिए हैं।