जसप्रीत बुमराह पर आई लेटेस्ट अपडेट, आशीष नेहरा ने दिया डराने वाला बयान 1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 सितम्बर से पहला टी20 मुकाबला खेला गया था, जिसमे पहले मैच पर बारिश ने अपना कहर दिखाया और मैच रद्द हो गया इसके बाद दूसरा मुकाबला भारत ने 7 विकेट से जीत लिया इसके बाद आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से अपने नाम किया, इसके बाद अब 2 अक्टूबर से इन दोनों के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा, भारत के लिए बुरी खबर यह है कि जसप्रीत बुमराह अपनी चोट के कारण इस टेस्ट मैच में दिखाई नहीं देंगे, लेकिन अब आशीष नेहरा ने उनको लेकर एक डराने वाला बयान दिया है.

आशीष नेहरा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर एक डराने वाला बयान दिया

जसप्रीत बुमराह

Advertisment
Advertisment

बूम- बूम बुमराह यह वो नाम है जिसके खेलने से कहीं ना कहीं विरोधी टीम के बल्लेबाज भी डरते है, लेकिन अब भारत का यह शानदार खिलाड़ी अपनी चोट के कारण भारतीय टीम के साथ नहीं दिखाई देंगे.

दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह के निचले हिस्से में चोट लग गई थी, जिसके चलते अब वह दक्षिण अफ्रीका के साथ आने वाले टेस्ट मैच में और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी भी नजर नहीं आयेंगे.

वही दूसरी ओर एक समय पर अपनी गेंद से विरोधी के दिल में अपना खौफ पैदा करने वाले आशीष नेहरा ने बुमराह को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिससे भारतीय प्रशंसकों के मन में डर बैठ गया है.

आशीष नेहरा ने कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“बुमराह का स्ट्रेस फ्रैक्चर उनके अलग तरह के एक्शन के कारण नहीं है, और ऐसे मामले में ठीक होने की कोई समय सीमा नहीं होती है. बुमराह दो महीने में ठीक हो सकते हैं या फिर छह महीने तक मैदान से दूर रह सकते हैं.”

इलाज के लिए जा सकते हैं लंदन

जसप्रीत बुमराह पर आई लेटेस्ट अपडेट, आशीष नेहरा ने दिया डराने वाला बयान 2

इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है कि बुमराह चोट के कारण टीम से दूर रहे हो, लेकिन अब वह दो महीने तक तो भारतीय टीम में नजर नहीं आएंगे.

बीसीसीआई के अधिकारी ने अपनी गोपनीयता बनाए रखने की शर्त पर बताया कि,

 ‘‘बीसीसीआई स्ट्रेस फ्रैक्चर के इलाज के लिए बुमराह को लंदन भेजा जा रहा है. उनके साथ एनसीए के फिजियोथेरेपिस्ट आशीष कौशिक जाएंगे. बीसीसीआई ने तीन अलग-अलग विशेषज्ञों से राय लेने के लिए समय लिया है बुमराह छह या सात अक्टूबर को एक सप्ताह के लिए इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं. उनकी आगे की योजना तीन चिकित्सकों से मिली राय पर निर्भर करेगा. हमने इस मामले सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकों से राय ली है.’’