पाकिस्तानी दर्शक धोनी, कोहली का करते रहे इन्तजार, उधर बुमराह पहुँच गये गद्दाफी स्टेडियम..वायरल हुई तस्वीर 1

पाकिस्तान और वर्ल्ड इलेवन के बीच हुए इंडिपेंडेंस कप में क्रिकेट फैंस चाहते थे, कि भारतीय खिलाड़ी भी वर्ल्ड इलेवन की तरफ से खेलें. खुद अफरीदी ने भी कहा था कि भारतीय खिलाड़ियों की कमी खलेगी. ऐसे में खबर आई है कि भारतीय टीम के योर्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह मैच तो नही खेले, बल्कि पाकिस्तान का हौसला बढाते हुए गद्दाफी स्टेडियम में दिखाई दिए. पाकिस्तान प्रसंशको ने भी उनका शुक्रिया किया.

पाकिस्तान का ही करते हैं समर्थन-

Advertisment
Advertisment

 

यह पढ़ आप चौंक गये होंगे की बुमराह पाकिस्तान पहुँच गये. अरे चौंकिए नहीं दरअसल ये जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि उसका एक हमशक्ल था, जो कि वर्ल्ड इलेवन और पाकिस्तान के बीच हुए टी20 मुकाबले में देखा गया. गद्दाफी स्टेडियम के बाहर बुमराह के हमशक्ल से पाकिस्तानी फैंस ने मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई.

जसप्रीत बुमराह के इस हमशक्ल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को पोस्ट करने वाले फैंस ने जसप्रीत बुमराह का शुक्रिया अदा किया और लिखा, “वर्ल्ड इलेवन के मैच के लिए पाकिस्तान आने के लिए शुक्रिया जसप्रीत बुमराह, आप हमेशा बड़े मौकों पर पाकिस्तान की हौसला अफजाई करते हो.”

कोहली भी हैं पाकिस्तान में-

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तानी दर्शक धोनी, कोहली का करते रहे इन्तजार, उधर बुमराह पहुँच गये गद्दाफी स्टेडियम..वायरल हुई तस्वीर 2

जसप्रीत बुमराह का ये हमशक्ल बिलकुल उनकी तरह लग रहा है. उसकी मूंछ दाढ़ी और बाल भी बुमराह जैसे ही हैं.  पाकिस्तान में जसप्रीत बुमराह के अलावा विराट कोहली के हमशक्ल को भी देखा गया था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया जिसमे विराट कोहली से मिलता जुलता एक शख्स पिज्जा पॉइंट में काम कर रहा था. पिज्जा बना रहे उस शख्स की आंखें, दाढ़ी, होंठ भौंहे हुबहू विराट कोहली जैसी लग रही थी.

धोनी और कोहली का इंतजार करते रहे दर्शक-

पाकिस्तानी दर्शक धोनी, कोहली का करते रहे इन्तजार, उधर बुमराह पहुँच गये गद्दाफी स्टेडियम..वायरल हुई तस्वीर 3

पाकिस्तान और वर्ल्ड इलेवन के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को बहुत याद किया गया. तीसरे टी20 मैच के दौरान पाकिस्तानी दर्शकों ने एमएस धोनी और विराट कोहली से पाकिस्तान में खेलने की गुजारिश की.

उन्होंने अपने प्लेकार्ड्स में लिखा कि पाकिस्तान एमएस धोनी और कोहली को अपनी सरजमीं पर खेलते देखने के लिए याद कर रहा है. तो एक पोस्टर ऐसा सामने आया जिसमे कहा गया कि कोहली को उनकी अम्मी ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया गया है.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...