ENG vs IND: किस्मत दे रही है Jasprit Bumrah का साथ ! नो बॉल पर चटकाए दो विकेट, देखें वीडियो
ENG vs IND: किस्मत दे रही है Jasprit Bumrah का साथ ! नो बॉल पर चटकाए दो विकेट, देखें वीडियो

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच पिछले साल का बचा हुआ पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल अभी जारी है। दूसरे दिन रविंद्र जडेजा ने दमदार शतक जमाया, जिसकी बदौलत टीम इंडिया पहली पारी में 416 रन बनाने में कामयाब हो पाई। जडेजा के साथ कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अपना कमाल दिखाया।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया और तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मजे की बात यह है कि जस्सी ने दो बार नो बॉल फेंकी और दोनों ही बार उनके खाते में विकेट आ गिरी।

Advertisment
Advertisment

Jasprit Bumrah ने नो बॉल पर लिया विकेट

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत की पारी 416 रन पर समाप्त हुई जिसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इंग्लिश टीम को पहला झटका एलेक्स लीज़ के रूप में लगा जो 9 गेंदों में 1 चौके की मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने उन्हें बोल्ड किया। उन्होंने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एलेक्स लीज़ को नो बॉल फेंकी थी, जिसकी वजह से एक गेंद और फेंकी पड़ी। बुमराह की आखिरी गेंद पिच पर पकड़कर तेजी से अंदर की तरह आई एलेक्स लीज़ की गिल्लियां उड़ा ले गई।

इसके बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ओली पोप को आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। 11 वें ओवर की आखिरी गेंद नो बॉल थी जिसके बाद एक और गेंद उन्हें फेंकनी पड़ी। स्ट्राइक पर ओली पोप थे और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए सीधा श्रेयस अय्यर के हाथों में चली गई। पोप 18 गेंदों में 2 चौके की मदद से मात्र 10 रन बनाकर आउट हुए।

बल्ले से भी Jasprit Bumrah ने मचाया धमाल

Jasprit Bumrah vs Stuart Broad

Advertisment
Advertisment

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस मैच में बल्ले से भी अपना कमाल दिखाया। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के 1 ओवर में 35 रन जड़ दिए। बुमराह ने ब्रॉड को निशाने पर लेते हुए पहली गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में 4 रन बटोरे। इसके बाद दूसरी तेज बाउंसर गेंद पर भारत को वाइड के साथ एक्स्ट्रा 4 रन भी मिले। दूसरी ही गेंद पर ब्रॉड गलती कर बैठे और भारत के खाते में 7 रन जुड़ गए।

फिर इसी ओवर की आखिरी 5 गेंदों पर बैक टू बैक बुमराह ने 3 चौके और 1 छक्का भी जड़ा। उन्होंने बल्ले से 29 रन बनाए जबकि 6 रन एक्स्ट्रा मिले। बुमराह ने ब्रॉड के 1 ओवर में कुल 35 रन बटोरे। वहीं, जस्सी 16 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे।