Big news came on Holi, Jasprit Bumrah is returning to Team India on this day

जसप्रीत बुमराह: भारत में इस समय होली का त्यौहार मनाया जा रहा है. टीम इंडिया ने भी हाल ही में जमकर होली मनाई जिसकी फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. ऐसे में क्रिकेट फैंस के लिए के बड़ी खुशखबरी भी सामने आ रही है. लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह जल्द क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक बुमराह का ऑपरेशन सफल रहा है. बता दें, जसप्रीत बुमराह लोअर स्ट्रेस बेक फ्रैक्चर से जूझ रहे है.

इन दिन करेंगे जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापसी

जसप्रीत बुमराह

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पिछले कई महीनों से मैदान से दूर चल रहे है. एशिया कप 2022 में वो टीम का हिस्सा नहीं  थे. बड़े टूर्नामेंट्स में बुमराह की नामौजूदगी की वजह से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में फेंस काफी उत्सुक थे की बुमराह कब वापसी करेंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को पूरी तरह से फिट होने में ज्यादा से ज्यादा 24 हफ्ते यानि 6 महीने लगेंगे. मतलब जसप्रीत बुमराह इस वक्त से पहले भी ठीक हो सकते हैं.

लंबे वक्त से चोट से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह का ऑपरेशन सफल रहा है. बुमराह की सर्जरी न्यूजीलैंड के शहर क्राइस्टचर्च में हुई. फॉर्टे ऑर्थोपेडिक्स अस्पताल में डॉक्टर रोवैन शूटन ने ये ऑपरेशन किया और बताया जा रहा है कि ये सर्जरी सफल रही है. बुमराह अगर 6 महीने बाद भी फुल फिटनेस के साथ मैदान पर उतरते हैं तो अच्छी बात ये है कि वो वनडे वर्ल्ड कप में खेल पाएगें. भारत में वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर में शुरू होगा.

शेन बॉन्ड ने दिया है ये अहम सुझाव

Holi पर आई बड़ी खुशखबरी, जसप्रीत बुमराह इस दिन कर रहे टीम इंडिया में वापसी 1

आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद से ही मुंबई इंडियन्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के लिए बुमराह इस पूरे सीज़न के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में खबर ये सामने आ रही है की मुंबई इंडियन्स के गेंदबाज़ी कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट गेंदबाज़ शेन बॉन्ड की सलाह पर क्राइस्टचर्च भेजा गया था.

Advertisment
Advertisment

अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्ठी नहीं की गयी है लेकिन शेन लगातार बुमराह के संपर्क में रहे है ऐसे में यह खबर सही भी साबित हो सकती है. इसके अलावा बता दें की जिस डॉक्टर से बुमराह ने ऑपरेशन किया है वो जोफ्रा आर्चर, जेम्स पैटिंसन, जेसन बेहरनडॉर्फ जैसे गेंदबाजों की भी सर्जरी कर चुका है.