बुमराह

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले की टी20 सीरीज 15 सितम्बर से शुरू हो कर 22 सितम्बर को खत्म हो गई,इसके बाद इनका पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था, इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारत ने अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया था लेकिन आखिरी मैच में अफ्रीका ने पलटवार करते हुए भारत को 9 विकेट के पटकनी दी, जिसके चलते यह सीरीज 1-1 से बराबर पर रही, इसके बाद अब 2 अक्टूबर से इनका टेस्ट मैच खेला जाना है.

चेतन शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को आराम देने की कही बात

दक्षिण अफ्रीका

Advertisment
Advertisment

इस समय पर विश्व की सभी टीम कही ना कही मैच खेल रही है क्योंकि आईसीसी ने 2021 में टेस्ट चैंपियनशिप में आगाज करने की बात कही है इसके लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयारी कर रही है.

ऐसे में टीम इंडिया को घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. पहले साउथ अफ्रीका फिर बांग्लादेश के साथ. इस पर चेतन शर्मा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि,

“मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह को घरेलू सीरीज में आराम दिया जाना चाहिए. हमें उनके जैसी प्रतिभा को बर्बाद नहीं करना चाहिए. दुनिया में अब वह सबसे अच्छा गेंदबाज हैं, इस कारण से हमें इन परिस्थितियों में उसका टेस्ट नहीं करना चाहिए.”

“विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चल रही है और बुमराह भारत की योजनाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. दुनिया को यह साबित करने की जरूरत नहीं है कि बुमराह भारतीय पिचों पर विकेट ले सकते हैं. अभी हमें जीत हासिल करने और अंक हासिल करने की आवश्यकता है.”

दक्षिण अफ्रीका की सीरीज में स्पिनर्स को मिले मौका, बुमराह पर ना डाला जाये अधिक दबाव

" साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर बैठें जसप्रीत बुमराह" 1

चेतन शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं को जसप्रीत बुमराह पर अधिक मैच खेलने देने का प्रेशर नहीं डालना चाहिए ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की यह सीरीज भारत के लिए बहुत जरुरी है. उन्होंने कहा,

Advertisment
Advertisment

“टीम मैनेजमेंट को कंडीशंस का सपोर्ट करना चाहिए घरेलू सीरीज में स्पिनरों को खिलना चाहिए और बुमराह को आराम देना चाहिए. अंत में भारत को मैच जीतने से मतलब है. इससे फर्क नहीं पड़ता की अश्विन विकेट लेते हैं या कुलदीप या फिर बुमराह.”

“टीम इंडिया का वक्त बदल चुका है. अब वह टाइम नहीं है कि हम सिर्फ कपिल देव यानि किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर रहे. इंडिया के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी लाइन-अप है. हमारे पास भुवनेश्वर, शमी, ईशांत, नवदीप भी हैं, इसलिए उन्हें मौका दें, अकेले बुमराह पर ही दबाव क्यों डालें? बुमराह को केवल तभी बुलाया जाना चाहिए जब यह बहुत जरूरी हो.”