आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप 2021 में भारतीय टीम उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरी नहीं उतरी है। भारत को इस विश्व कप में हॉट फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन टीम इंडिया को एक के बाद एक लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को भारतीय टीम को एक और हार मिली है और इसके साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया।
भारत की हार पर जसप्रीत बुमराह का बयान
भारत को पहले तो पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया जिसके बाद दूसरे मैच में रविवार को न्यूजीलैंड ने भी 7 विकेट से हराकर भारत के सामने बहुत बड़ी मुश्किलें पैदा कर दी हैं। भारत की इन लगातार दो हार के बाद काफी ज्यादा सवाल खड़े हो रहे हैं।
भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र सफलतम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मैच के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी। भारतीय टीम इन मैचों में काफी थकी हुई नजर आई और इसी बात को बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट की।
बुमराह ने थकान को लेकर कही बड़ी बात
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह ने कहा कि “कई बार आपको ब्रेक की जरूरत होती है। फिलहाल, शरीर थक गया है और अब आराम की जरूरत है।”
“कई बार आप अपने परिवार की कमी महसूस करते हैं। हम लगातार 6 महीने से क्रिकेट खेल रहे हैं और घर से दूर हैं। तो कहीं ना कहीं, ये बातें आपके दिमाग में रहती हैं। बीसीसीआई ने इस दिशा में हरसंभव कोशिश की। लेकिन जब आप परिवार से अलग बायो-बबल में काफी वक्त बिताते हो तो ये बातें कई बार दिमाग में आ ही जाती हैं। बबल में लगातार बने रहने से मानसिक रूप से भी खिलाड़ी थक जाता है।”
थकान को नहीं बना रहे हैं हार का बहाना
वहीं बुमराह ने थकान को हार का बहाना ना मानने की बात भी सामने रखी। उन्होंने कहा कि “थकान का असर जरूर पड़ता है। लेकिन हम इसे हार का बहाना नहीं बना सकते। हमने कंडीशंस और शेड्यूल के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश की। हम जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो बाकी बातों के बारे में नहीं सोचते। “
“कई बातों पर आपका बस नहीं होता। जैसे शेड्यूल, कौन सा और कब टूर्नामेंट में खेलना है। ये आपके हाथ में नहीं होता है। एक खिलाड़ी के नाते आप मैदान पर काफी वक्त बिताते हैं। कुछ दिन आपके लिए अच्छे होते हैं और कुछ बुरे। ये सभी चीजें हमेशा एक क्रिकेटर के जीवन का एक हिस्सा होती हैं। इसलिए अपनी गलती का आकलन करते हुए आगे के मुकाबलों में उसमें सुधार करें।”
भारतीय टीम पिछले कुछ महीनों से लगातार है व्यस्त
वैसे सही मायनों में जसप्रीत बुमराह की बात में दम है, जिससे बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता है। भारतीय टीम पिछले कुछ समय से लगातार खेल रही है। जिससे खिलाड़ियों में थकावट का आना लाजिमी है। टीम मैदान में ही काफी वक्त बिता रही है।
जिसमें बात करें आईपीएल के पहले हाफ के बाद थोड़ा आराम मिला, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम जून से सितंबर तक इंग्लैंड के दौरे पर रही। इसके तुरंत बाद आईपीएल का दूसरा हाफ खेला गया। आईपीएल खत्म होने के बाद टी20 विश्व कप खेला जा रहा है। यानी करीब 5-6 महीनों से तो खिलाड़ियों को कोई आराम ही नहीं मिल सका है।