kohli kl rahul bumrah

Virat Kohli ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. ऐसे में अब सवाल यह है कि भारतीय टेस्ट टीम की कमान किसे सौंपी जाएगी. दरअसल वनडे और टी20 के कप्तान रोहित शर्मा पहले ही 35 साल के हैं और बोर्ड उन पर अधिक दबाव नहीं डालना चाहेगा. ऐसे में इस पद के लिए KL Rahul और Jasprit Bumrah को प्रबल दावेदार माना जा रहा है, जो कि लंबे समय तक Team India  की कमान संभाल सकते हैं.

ज़िम्मेदारी के लिए तैयार हैं बुमराह

Jasprit Bumrah

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले संवाददाता सम्मेलन के दौरान Team India के तेज़ गेंदबाज़ Jasprit Bumrah ने कहा कि,

“यदि यह मौका मिलता है तो यह सम्मान होगा और मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी इसके लिए मना करेगा और मैं भी अपवाद नहीं हूं. चाहे वह कोई भी नेतृत्व समूह हो, मैं हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से उसमें योगदान देना चाहता हूं.”

वनडे सीरीज में केएल राहुल की करेंगे मदद

Jasprit Bumrah

वनडे सीरीज में उपकप्तान पद की ज़िम्मेदारी के बारे में बात करते हुए बुमराह ने कहा कि,

“मुझसे जितना हो सकेगा मैं मदद करूंगा. केएल को फील्ड सेटिंग में मदद करेंगे. मैं अतिरिक्त जिम्मेदारी का कोई दबाव नहीं लूंगा. हर कोई जिम्मेदारी लेना चाहता है. मुझसे जो बन पड़ेगा मैं योगदान दूंगा. जब मैं गेंदबाज के तौर पर आता था तो काफी सवाल करता था. इसलिए, जब युवा आते हैं, तो मैं उन्हें जवाब देना पसंद करता हूं क्योंकि मैं भी उनके इनपुट से सीख सकता हूं.”

केएल राहुल संभालेंगे टीम की कमान

Jasprit Bumrah

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बीसीसीआई ने विराट कोहली को कप्तानी से हटा कर रोहित शर्मा को Team India का नया कप्तान नियुक्त किया था. लेकिन दौरे की शुरुआत से पहले ही अभ्यास सत्र के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते रोहित शर्मा इस दौरे से बाहर हो चुके हैं. उनकी गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है.

विराट ने जीता था 5-1 से पिछला सीरीज

KOHLI SOUTH AFRICA ODI

भारतीय टीम ने जब साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था, तो छह मैचों की वनडे सीरीज को 5-1 से अपने नाम किया था. इसी बीच ‘डेली मेवरिक’ से की गई एक बातचीत के दौरान दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बवुमा ने कहा कि,

“हमें भारत के खिलाफ अगली वनडे सीरीज में चीजों को ठीक करना होगा. 2018 की सीरीज में जो हुआ मैं उससे बहुत चिंतित नहीं हूं. मैं अपनी खेल शैली को स्थापित करने और अपनी रणनीति को अच्छे प्रभाव से लागू करने के बारे में अधिक चिंतित हूं.”