वीरेंद्र सहवाग ने बताया, कैसे कर सकते हैं बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह की सटीक यॉर्कर का सामना 1

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा वक्त में विश्व के नंबर-1 एकदिवसीय गेंदबाज हैं. अपनी सटीक यॉर्कर और स्लोवर बॉल्स के लिए पहचाने जाने वाले बुमराह पिछले लंबे वक्त से बल्लेबाजों के लिए खौफ का सबब बने हुए हैं. हाल ही में किवी टीम के सीनियर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने भी उनकी डेथ ओवर की गेंदबाजी की तारीफ की थी.

वीरेंद्र सहवाग ने निकाला जसप्रीत बुमराह का तोड़

जसप्रीत बुमराह

Advertisment
Advertisment

2017 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया. तब से बुमराह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है और तीनों फॉर्मेट्स में वह बल्लेबाजों के लिए खौफ का सबब बने हुए हैं. मौजूदा वक्त में न्यूजीलैंड दौरे पर भी बुमराह की सटीक यॉर्कर व स्लोवर गेंदें बल्लेबाजों को लगतारा परेशान कर रही हैं.

इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग से क्रिकबज पर जब पूछा गया कि बुमराह के खिलाफ कोई एनालिस्ट कोई मदद क्यों नहीं कर पा रहा है तो सहवाग ने जवाब देते हुए कहा,

बल्लेबाज की मदद डाटा और एनालिसिस नहीं करते बल्कि वह खुद करते हैं. अगर वह खुद उसकी वीडियो में ये देखे की मैं जसप्रीत बुमराह की स्लोवर व यॉर्कर्स कैसी हैं… डर इसलिए लगता है बल्लेबाज को क्योंकि बुमराह की यॉर्कर सटीक है.

अगर आप अपने आप को सेट स्लोवर बॉल के लिए करते हो और सामने से यॉर्कर आ गई तो आप बच नहीं सकते. तो इसलिए सेटअप हमेशा यॉर्कर के लिए किया जाता है कि यॉर्कर आई तो मैं बच जाऊंगा क्योंकि स्लोअर बॉल से आप जैसे-तैसे करके आउट नहीं होगे बच सकते हो, यॉर्कर परफैक्ट गिरी तो बच नहीं पाओगे. जब भी किसी को लगता है कि कोई मिस्ट्री है तो उसे उस चीज पर ध्यान देना चाहिए जिसपर बल्लेबाज आउट होता है.

Advertisment
Advertisment

जसप्रीत बुमराह हैं शानदार डैथ बॉलर

जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले लंबे वक्त से शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज बुमराह ने खेले गए 61 एकदिवसीय मैचों में 4.49 की इकोनॉमी के साथ 104 विकेट्स लिए हैं. साथ ही टेस्ट में 12 मैचों में 62 और 47 T20I मैचों में 6.68 की इकोनॉमी के साथ 55 विकेट्स लिए हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो