शोएब अख्तर

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई T20I सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने 5-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है. इस सीरीज में किवी टीम ने भारत को मजबूत टक्कर तो दी मगर एक भी मैच में जीत दर्ज करने में कामियाबी हासिल नहीं कर पाई. T20I सीरीज में भारत के कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया. भारत द्वारा न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह को एक्स फैक्टर बताया.

जसप्रीत बुमराह हैं टीम इंडिया के लिए ‘एक्स फैक्टर’ खिलाड़ी

भारत ने किया न्यूज़ीलैंड का सूपड़ा साफ़, इस भारतीय को शोएब अख्तर ने बताया एक्स फैक्टर 1

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 5-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. अब न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते नजर आएं. अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते हुए कहा,

बुमराह एक क्लासी गेंदबाज हैं. अपनी लय में वापस आने के लिए उसे 2-3 मैचों का समय लगा. मगर कुछ गेंदबाज इंजरी से लौटने में कुछ वक्त लेते हैं. उन्होंने कुछ सीरीज ली लेकिन आज वह अपनी लय में दिखे.

12 रन देकर 3 विकेट्स लिए ये वाकई शानदार था. बुमराह ने किवी टीम को डेथ ओवरों में 25-30 रन नहीं बनाने दिए. नवदीप सैनी और शार्दुल भी अच्छे थे, लेकिन मुझे लगता है कि बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के एक्स-फैक्टर हैं.

जसप्रीत बुमराह को मिला ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब

जसप्रीत बुमराह

4-0 की बढ़त के साथ पांचवे मैच के लिए बे ओवल के मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जहां रोहित शर्मा की 41 गेंदों की 61 रनों की पारी की मदद से भारत ने 164 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में बल्लेबाजी करते हुए टिम शेफर्ट के 50 और रॉस टेलर 53 रन की पारियों की मदद से 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी है.

असल में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में तूफानी गेंदबाजी करते हुए मात्र 12 रन देकर किवी टीम के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया. इस शानदार गेंदबाजी के लिए बुमराह को ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया.

Advertisment
Advertisment