जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम अंतिम दौर में है। ऑस्ट्रेलिया के करीब 2 महीनें के लंबे दौरे का समापन होने से कुछ ही दिन बचे हैं। इस दौरे की शुरुआत से ही भारतीय क्रिकेट टीम को एक के बाद एक कई खिलाड़ियों को चोट के कारण गंवाना पड़ा है। जिसमें अब एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है जिससे भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।

भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी का खेलना संदिग्ध

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट बचा हुआ है। इस टेस्ट सीरीज के सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को चोट के कारण कई खिलाड़ी गंवाने पड़े हैं, जिसमें एक और नाम जुड़ने जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

भारत को अब लगा सबसे बड़ा झटका, ब्रिसबेन टेस्ट से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह 1

जी हां… भारतीय टीम के इस बार जो खिलाड़ी चोटिल हुआ है वो टीम के लिए बड़ा और करारा झटका है, क्योंकि इस बार चोटिल होने वाले खिलाड़ी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जिनके कंधों पर काफी बड़ी जिम्मेदारी रही है।

जसप्रीत बुमराह पेट की मांसपेशियों के खिंचाव, खेलना मुश्किल

जसप्रीत बुमराह के रूप में इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए तेज गेंदबाजों में केवल एक ही प्रमुख गेंदबाज बचे थे। लेकिन बुमराह को सिडनी टेस्ट मैच के दौरान पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। जिसके बाद मंगलवार की ताजा खबरों की माने तो बुमराह का ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट में खेलना मुश्किल दिख रहा है।

भारत को अब लगा सबसे बड़ा झटका, ब्रिसबेन टेस्ट से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह 2

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से खबर मिली है, जिसमें माना जा रहा है कि बुमराह की पेट की मांसपेशियां फील्डिंग के दौरान खींच गई है। जिसके बाद इंग्लैंड से होने वाली टेस्ट सीरीज को देखते हुए टीम मैनेजमेंट इस मैच में बुमराह को खिलाने का जोखिम नहीं लेना चाहती है।

बीसीसीआई ने भी दिया बुमराह के बाहर रहने का संकेत

सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि “सिडनी में फील्डिंग के दौरान जसप्रीत बुमराह को पेट में खिंचाव हुआ। वो ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर होने वाले हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उपलब्ध होने की उम्मीद है।”

भारत को अब लगा सबसे बड़ा झटका, ब्रिसबेन टेस्ट से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह 3

भारत के इस टेस्ट सीरीज के दौरान बुमराह चोटिल होने वाले छठे खिलाड़ी बन चुके हैं। इससे पहले भारत ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, उमेश यादव को खोया तो इसके बाद रवीन्द्र जडेजा, हनुमा विहारी को भी खो चुकी है। तो वहीं ऋषभ पंत भी चोटिल हैं। ऐसे में बुमराह के ना खेलने पर ब्रिस्बेन में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी तीनों ही युवा गेंदबाजों पर रह सकती है। जिसमें सिराज, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर हो सकते हैं।