भारत में इसी साल अक्टूबर नवंबर के महीने में वनडे विश्व कप 2023 का टूर्नामेंट खेला जाना है। इसके लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। भारत इस बार ख़िताब जीतने के अहम दावेदारों में से एक है। इस विश्व कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत 15 अक्टूबर को होना है लेकिन अब इस मैच को लेकर सस्पेंस हो गया है। कहा जा रहा है कि ये मैच रद्द हो सकता है। इस बात की पुष्टि जय शाह ही ओर से भी कर दी गई है। आइये समझते हैं मामला।
भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या बोले जय शाह ?
पिछले कुछ दिनों से वनडे विश्व कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर चर्चा है। कहा जा रहा है कि ये मुकाबला 15 अक्टूबर को ये मुकाबला नहीं खेला जाएगा। इस बात पर जय शाह ने भी अपनी मुहर लगा दी है। गुरुवार को शाह ने ये खुलासा किया कि तीन सदस्य देशों ने गुरुवार को अपने विश्व कप कार्यक्रम में बदलाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को लिखा है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बीसीसीआई सचिव शाह ने पुष्टि की कि आईसीसी के 3 पूर्ण सदस्यों के दरख्वास्त के बाद विश्व कप 2023 के कार्यक्रम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
शाह ने कहा,
“तीन सदस्य देशों ने अपने विश्व कप कार्यक्रम में बदलाव के लिए आईसीसी को लिखा है। हम विश्व कप खेलों के दौरान दर्शकों के लिए मुफ्त पीने का पानी उपलब्ध कराने पर काम कर रहे हैं।”
इस वजह से भारत-पाकिस्तान मैच में होगा बदलाव
गौरतलब है कि पिछले महीने ही आईसीसी और बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा की थी, जिसमे भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली थी लेकिन मौजूदा रिपोर्ट के मुताबिक अब ये 14 अक्टूबर को हो सकता है क्योंकि 15 अक्टूबर को नवरात्रि उत्सव का शुरुआती दिन है, इसलिए सुरक्षा एजेंसियों ने सलाह दी है कि इसमें सुरक्षा के लिहाज से भारी तैनाती की भी जरूरत होगी। सुरक्षा अधिकारियों की नियुक्ति को पुनर्निर्धारित किया जाना चाहिए। इसकी जानकारी बोर्ड के एक सूत्र ने दी है।