भारतीय खिलाड़ी: टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है और टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज के बाद टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। बता दें कि, टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी है जो की वेस्टइंडीज से लौटते ही वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की।
वहीं, वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को अब 3 अगस्त से खेला जाना है। वहीं, वनडे सीरीज में आखिरी मुकाबले में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को खेलने का मौका मिला। जबकि अब जयदेव उनादकट वेस्टइंडीज से लौटने के बाद संन्यास ले सकते हैं।
वनडे क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिला था। जबकि वनडे सीरीज में उन्हें तीसरे मैच में खेलने का मौका मिला और इस मैच में जयदेव उनादकट ने 5 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट झटके।
जबकि जयदेव उनादकट को अब टीम इंडिया के वनडे टीम में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया था। जिसके चलते जयदेव उनादकट को टीम में मौका मिला था। लेकिन अब इन गेंदबाजों की वापसी के बाद जयदेव उनादकट को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाएगा। जिसके चलते जयदेव उनादकट वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
जयदेव उनादकट का इंटरनेशनल करियर
बात करें अगर जयदेव उनादकट के इंटरनेशनल करियर की टी उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 3 विकेट झटके हैं। जबकि जयदेव उनादकट ने 7 वनडे मैच में कुल 8 विकेट झटके हैं। वहीं, जयदेव उनादकट ने टीम इंडिया के लिए 10 टी20 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 14 विकेट हासिल किए हैं।
Also Read: आज टीम इंडिया के लिए अपना अंतिम वनडे खेलेगा ये खिलाड़ी, नम आँखों से कर रहा संन्यास का ऐलान