RRvsDC : 'मैन ऑफ़ द मैच' जयदेव उनादकट ने बताया, आखिर कैसे दिल्ली के बल्लेबाजों घुटने टेकने में किया मजबूर 1

आईपीएल 2021 के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए टीम की जीत में बेहद अहम भूमिका निभाई. इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया.

जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली की टीम ने कप्तान ऋषभ पंत की 51 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए. पहली पारी में शानदार गेंदबाज़ी के दम पर मैन ऑफ़ द मैच जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने पोस्ट-मैच प्रेज़ेंटेशन में विस्तार से बात की.

Advertisment
Advertisment

समय के साथ परिस्थितियों को हैंडल करने का अनुभव आया – जयदेव उनादकट

Jaydev Unadkat

मैच खत्म होने के बाद जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मैन ऑफ़ द मैच जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने कहा कि,

“अब मैं ये कह सकता हूँ कि मेरे पास मुश्किल परिस्थितियों को हैंडल करने के लिए एक अच्छा खासा अनुभव हो चुका है. मेरे लिए ये एक तरीके की घर वापसी थी. मैं नई गेंद से जिस आज़ादी के साथ गेंदबाज़ी करना चाहता हूँ वैसी ही मुझे आज करने को मिली. पिछले सीज़न में ऐसा नहीं कर सका  था. 

लेकिन इस बार आगे कदम उठाना पड़ा. पहले मैच में नहीं खेला था लेकिन मैं जानता था कि मुझे मौके कब मिलने वाले हैं. इसलिए समय आने पर मैंने उन्हें भुनाया भी. अगर आप आँकड़ें देखेंगे तो ये पता चलेगा कि मैंने अपनी पेस 45 से ज़्यादा बदलाव नहीं किए थे.”

सारा खेल अच्छी लेंग्थ पर गेंदबाज़ी का था – उनादकट

RRvsDC : 'मैन ऑफ़ द मैच' जयदेव उनादकट ने बताया, आखिर कैसे दिल्ली के बल्लेबाजों घुटने टेकने में किया मजबूर 2

आगे विकेट औकर अपनी गेंदबाज़ी को लेकर बोलते हुए जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“ये सारा खेल मुश्किल लेंग्थ्स पर हिट करने का था और ये इस विकेट पर हो भी रहा था. पिच में कुछ हद तक नमी नज़र आ रही थी. जिसका काफ़ी अच्छा इस्तेमाल किया. अगर आप निजी तौर पर मुझसे शादी की बात कर रहें हैं तो एक व्यक्ति के तौर पर ये फ़ेज़ आपको पूरी तरह बदल देता है. 

काफ़ी सैटल्ड, और शांत महसूस कर रहा हूँ. इससे बेहतर क्या होगा कि पत्नी से गले मिलकर आप मैदान पर आएँ और फिर अपने ऐसे साथियों के बीच बैठे जो आप पर पूरा विश्वास करते हैं.”

नए कप्तान पंत को मिली सीज़न की पहली हार

RRvsDC : 'मैन ऑफ़ द मैच' जयदेव उनादकट ने बताया, आखिर कैसे दिल्ली के बल्लेबाजों घुटने टेकने में किया मजबूर 3

मैच की बात करें तो दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की 51 रनों की पारी के अलावा टॉम करन की 21 और ललित यादव की 20 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए. राजस्थान की ओर से पहली पारी में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने 3 तो वहीं मुस्तफ़िज़ुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने 2 विकेट चटकाए.

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी संजू सैमसन (Sanju Samson) की राजस्थान टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और आधी टीम 42 रन के स्कोर पर पैविलियन लौट चुकी थी. लेकिन इसके बाद डेविड मिलर (David Miller) की 62 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी और फिर 18 गेंदों में क्रिस मॉरिस की 36 रनों की पारी के दम पर मैच के आखिरी ओवर में 3 विकेट के करीबी अंतर से जीत दर्ज की.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...