इस भारतीय खिलाड़ी ने कहा व्यक्तिगत रिकॉर्ड के बजाय देश के लिए खेलना ज्यादा पसंद है 1

भारतीय टीम की महिला मुख्य तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि ”मैं और मेरी टीम के खिलाड़ी व्यक्तिगत रिकॉर्ड के बजाय देश के लिए और परिस्थितियों के हिसाब से खेलना पसंद करते है.” भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने हाल ही में 9 मई को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कैथरीन फिट्ज पैट्रिक का एक दशक से चला आ रहा रिकॉर्ड तोड़ा था. झूलन ने साउथ अफ्रीका में खेली जा रही चतुष्कोणीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की रेसीबे नटोजाके को आउट करके 50 ओवरों के क्रिकेट में अपना 181वां विकेट हासिल किया. जिसके साथ ही वह दुनिया की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई थी. और अब  झूलन गोस्वामी ने अपनी पूरी टीम की तरफ से सभी देशवाशियों को एक भावनात्मक सन्देश दिया है.विराट कोहली के आईपीएल में 10 सालों के सफ़र पर एक नज़र, ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का आईपीएल करियर

 ये सन्देश दिया है झूलन ने 

Advertisment
Advertisment

“मैं और मेरी टीम की कोशिश टीम की परिस्थितियों के हिसाब से व देश के लिए अच्छा करने की होती है. व्यक्तिगत रिकॉर्ड मेरे लिए व मेरी टीम के लिए कोई मायने नहीं रखता है. हम सब सिर्फ क्रिकेट के मैदान में अपने देश के लिए मैच जीतना चाहते है. जिसके लिए हम अपनी पूरी जी जान से कोशिश करते है”

21 मई को ही जीताया था भारत को चार देशो का टूर्नामेंट

21 मई को ही भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में चल रही चार देशो का टूर्नामेंट जीता था. अनुभवी झूलन गोस्वामी की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा बेहतरीन फॉर्म में चल रही पूनम राउत और कप्तान मिताली राज के अर्धशतकों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने फाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 102 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हरा दिया था. इस जीत के सहारे भारतीय टीम ने चार देशों का वनडे टूर्नामेंट जीत लिया था.

चार देशो का टूर्नामेंट जीतने के बाद झूलन ने ये कहा 

Advertisment
Advertisment

चार देशो की श्रृंखला के बारे में झूलन ने कहा,“श्रृंखला बहुत ही कठिन थी, क्योंकि साउथ अफ्रीका में कठिन व उछाल वाली विकेट थी. फिर भी हमने पूरी श्रृंखला में अच्छी क्रिकेट खेली और ट्रॉफी जीती. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि हम वहा से ट्रॉफी जीत कर आये है. हमने छह महीने से इस श्रृंखला की तैयारी की थी. जिसका हमें फल भी मिला.”विराट कोहली नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी पर है अजहरुद्दीन को पूरा विश्वास, भारत ही जीतेगा चैम्पियन्स ट्राफी

बन चुकी है महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर

34 वर्षीय झूलन गोस्वामी पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के चकदाहा कस्बे की रहने वाली है. उन्होंने 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्हें वर्ष 2007 में आईसीसी की वर्ष की महिला क्रिकेटर भी चुना गया था. झूलन ने इसके अलावा दस टेस्ट मैचों में 40 विकेट और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50 विकेट लिए हैं.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul