IPL 2021: न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने आईपीएल छोड़ने वालों को लगाई फटकार, कहा कई बार बिना मन के विदेशी दौरे पर भी तो जाते हैं 1

आईपीएल 2021 को कोरोना वायरस की वजह से रद्द करना पड़ा। बीसीसीआई, आईपीएल के जरिए कोरोनावायरस की इस महामारी में लोगों को ख़ुशी देने की कोशिस कर रही थी, लेकिन बायो-बबल टूटने की वजह से आईपीएल को रद्द करने का फैसला किया गया। 3 मई को कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच का मैच उस समय रद्द हुआ, जब केकेआर के 2 खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे। इसके बाद 4 मई को आपतकालीन बैठकर बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया। आईपीएल रद्द होने के बाद न्यूजीलैड के ऑलराउंडर जिमी नीशम ने दोबारा के आइपीएल का हिस्सा बनने की बात कही है। उन्होंने कहा एक बार जब करार कर लिया तो फिर इसे छोड़ने का कभी नहीं सोचा।

दोबारा आईपीएल से जुड़ना चाहते हैं जिमी नीशम

IPL 2021: न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने आईपीएल छोड़ने वालों को लगाई फटकार, कहा कई बार बिना मन के विदेशी दौरे पर भी तो जाते हैं 2

Advertisment
Advertisment

नीशम ने कहा, कि

“मेरे लिए, मैं तो दोबारा के आइपीएल के लिए साइन करूंगा, यह जानते हुए भी कि किया कुछ हो सकता है। मुझे लगता है कि यह हमारा कर्तव्य था, एक बार जब हमने करार कर दिया कि वहां जाएंगे तो फिर इससे पीछे हटने का कभी नहीं सोचा जब तक कि यह टूर्नामेंट खत्म ना हो जाए। इसको लेकर कई लोगों की राय अलग हो सकती है लेकिन यह मेरा काम है, मैं एक पेशेवर हूं और कई बार आपको ऐसे देश का दौरा करना होता है जहां आप शायद नहीं जाना चाहते। यह सब आपका काम है और आपको मैदान पर जाकर अपना काम करना होता है।”

“मैं दोबारा से साइन करूंगा, खासकर तब जबकि वैक्सिनेशन का काम पूरी तरह से चुका होगा। मुझे नहीं लगता है कि इस चीज की किसी ने भी उम्मीद की थी कि यह इतनी जल्दी से इस तेजी से साथ फैल जाएगा। किसी ने नहीं सोचा होगी कि इस तरह से हम इतनी जल्दी पहली फ्लाइट पकड़कर वापसी करेंगे।”

कोरोना पर कही ये बात

आरसीबी

आगे उन्होंने कहा,

“भले ही हमें चार्टर प्लेन से ले जाया जा रहा हो लेकिन फिर भी हमें कस्टम से गुजरना पड़ा, अपने डिटेल उन तमाम लोगों को देना पड़ा, टर्मिनल से होकर गुजरना पड़ा, तो हमेशा ही हमें ऐसे मुश्किल खतर वाले जगहों से गुजरना होता है। हमें इस बात को फिलहाल तो नहीं पता चल पाया है कि टीमों तक कोरोना की घुसपैठ कैसे हुई। हर एक चीज को बिल्कुल सही तरीके से कर पाना काफी मुश्किल होता है और ऐसे कई लोग होते हैं जो एक दूसरे के करीब होते हैं। हर एक खेल में एक दूसरे के बीच बीतचीज मिलना जुलना होता ही है।”