INDvsWI: क्रुणाल पंड्या के शानदार डेब्यू के बाद उनके कोच जीतेन्द्र सिंह ने कही ये बड़ी बात 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम की तरफ से दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला। भारत से तेज गेंदबाज खलील अहमद और ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को मौका मिला था।

क्रुणाल पंड्या ने डेब्यू पर किया बेहतरीन प्रदर्शन

Advertisment
Advertisment

इनमें से वैसे तो दोनों ही खिलाड़ियों ने डेब्यू पर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इसमें क्रुणाल पंड्या ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया। क्रुणाल ने ना सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी से भी अपना प्रभाव छोड़ा।

INDvsWI: क्रुणाल पंड्या के शानदार डेब्यू के बाद उनके कोच जीतेन्द्र सिंह ने कही ये बड़ी बात 2

कोलकाता में खेले गए इस पहले टी-20 मैच में क्रुणाल पंड्या ने जहां गेंदबाजी में अपने 4 ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी हासिल किया तो वहीं बल्लेबाजी में बढ़िया हाथ दिखाते हुए 9 गेंदों में नाबाद 21 रनों की पारी खेली।

क्रुणाल पंड्या के कोच जीतेन्द्र सिंह ने जतायी बड़ी खुशी

Advertisment
Advertisment

क्रुणाल पंड्या अपने इस शानदार डेब्यू के बाद बड़े ही खुश हैं और आगे भी इसे निरंतर रखना चाहते हैं तो साथ ही क्रुणाल पंड्या के कोच जीतेन्द्र सिंह ने भी अपने शिष्य की इस शुरुआत पर खुशी जतायी।

INDvsWI: क्रुणाल पंड्या के शानदार डेब्यू के बाद उनके कोच जीतेन्द्र सिंह ने कही ये बड़ी बात 3

जीतेन्द्र सिंह ने इसको लेकर पीटीआई से बात करते हुए कहा कि “हां, क्रुणाल ने अच्छी तरह से प्रदर्शन किया। और स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की, जो एक अच्छी बात है। मैं बहुत संतुष्ट हूं और हमेशा ही इस स्कोर में सुधार होता रहेगा। मेरे कोचिंग में मैच को खत्म करने पर जोर दिया है।”

अच्छा खिलाड़ी वो होता है जो खत्म करता हैं मैच

जीतेन्द्र सिंह यहीं नहीं रूके और उन्होंने क्रुणाल की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि “एक अच्छा खिलाड़ी वो है जो मैच को खत्म करता है और आपको इसे किसी ओर के लिए नहीं छोड़ना चाहिए। और यहीं उन्होंने पहले मैच में किया जिससे मुझे लगता है कि ये बहुत संतोषजनक था।”

INDvsWI: क्रुणाल पंड्या के शानदार डेब्यू के बाद उनके कोच जीतेन्द्र सिंह ने कही ये बड़ी बात 4

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।