टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत मिलने से खुश 'मैन ऑफ द मैच' जो रूट मैच के बाद दिया ये बड़ा बयान 1
LONDON, ENGLAND - JUNE 01: Joe Root of England salutes the crowd as he leaves the field after hitting the winning runs to win the ICC Champions Trophy group match between England and Bangladesh at The Kia Oval on June 1, 2017 in London, England. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

आज 1 जून गुरुवार को आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का पहला मैच बांग्लादेश व इंग्लैंड के बीच खेला गया. जिसे इंग्लैंड की टीम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदोलत 2 विकेट से जीत लिया. इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवेर्स में 6 विकेट के नुकसान में 305 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मगर जो रूट की बेहतरीन शतक की बदोलत इंग्लैंड की टीम ने इस लक्ष्य को 47.2 ओवेर्स में 8 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया.

बांग्लादेश के लिए तमीम ने जमाया शानदार शतक 

Advertisment
Advertisment

टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत मिलने से खुश 'मैन ऑफ द मैच' जो रूट मैच के बाद दिया ये बड़ा बयान 2

बांग्लादेश की टीम ने इस मैच में टॉस हारा मगर जब इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन ने बांग्लादेश को बल्लेबाजी करने के लिए कहा तो   बांग्लादेश ने इस चीज का पूरा फायदा उठाया. और 305 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया. बांग्लादेश के इस विशाल लक्ष्य में ओपनर तमीम इकबाल ने शानदार 142 गेंदों में 128 रन का शतक लगाया. उन्होंने अपनी इस पारी में 12 चौके व 3 छक्के लगाए.  उनके साथ साथ विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने भी 72 गेंदों में शानदार 79 रनों की पारी खेली.  PHOTOS : दिग्गज क्रिकेटर और उनकी हॉट WAGS

इंग्लैंड ने भी की दमदार बल्लेबाजी 

इंग्लैंड ने भी अपनी दमदार बल्लेबाजी के बदोलत बांग्लादेश को करारा जवाब दिया. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने शानदार 129 गेंदों में133 रनों का शतक लगाया. और उन्ही के साथ ओपनर एलेक्स हेल्स ने भी 95 रन की दमदार पारी खेली. इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन ने भी बांग्लादेश के गेंदबाजो की जमकर खबर ली. और 61 गेंदों में 75 रन की एक शानदार पारी खेली.और इन तीनो की ही बेहतरीन पारियों की बदोलत इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया.

Advertisment
Advertisment

जो रूट को मिला अपनी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच

England v Bangladesh - ICC Champions Trophy : News Photo 

इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 129 गेंदों में शानदार 133 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 11 शानदार चौके व 1 छक्का लगाया. उन्हें अपनी इस पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से भी नवाजा गया.  इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन चाहते है कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट इस भारतीय कप्तान के नक्शे कदम पर चले

जो रूट ने मैन ऑफ द मैच मिलने के बाद कहा

टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत मिलने से खुश 'मैन ऑफ द मैच' जो रूट मैच के बाद दिया ये बड़ा बयान 3

शानदार जीत के बाद मैन ऑफ द मैच जो रूट ने कहा, “यह नतीजा हमारे लिए बहुत ही बेहतरीन है. इस नतीजे से हमारे ड्रेसिंग रूम में आत्मविश्वास और बढ़ गया है. हम सभी एक दूसरे की क्षमताओं को अच्छे से समझते है. मुझे पता था अगर मैं मैच को थोड़ा आगे ले जाऊंगा तो उसके बाद बटलर और स्टोक्स जैसे बल्लेबाज मैच को अंतिम ओवेर्स में आसानी से जीता सकते है. इसलिए हमने एक गेम प्लान से खेला और मुझे खुशी है कि हम उस गेम प्लान को  मैदान में भी अच्छे से अपना पाए. टूर्नामेंट में हमें अच्छी शुरुआत मिलना बहुत जरुरी था. और हमने ये अच्छी शुरुआत पा भी ली है. ये हमारी टीम के लिए बहुत ही अच्छा है.”  पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज ने भारत को किया आगाह कहा, हमको हलके में लेने की भूल ना करे भारत नहीं तो भुगतना पड़ेगा खामियाजा

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul