टेस्ट टीम के कप्तान बनाये जाने के बाद टी-20 क्रिकेट से हो सकती है इस स्टार खिलाड़ी की छुट्टी 1

आगामी व्यस्त कार्यक्रम के मद्देनजर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को टी-ट्वेंटी टीम से बाहर किया जा सकता हैं. जून में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के बाद इंग्लैंड की टीम को 9 महीनों में 14 टेस्ट खेलने है, इस दौरान इंग्लैंड टीम को नवंबर में एशेज सीरीज भी खेलनी हैं.

इंग्लैंड के नए कप्तान रूट जून के अंत में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेली जाने वाली 3 टी-ट्वेंटी की सीरीज के दौरान टीम से बाहर किए जा सकते हैं.  विडियो- ऋषभ पंत का विकेट हासिल करने के बाद सुरेश रैना ने बीच मैदान किया कुछ ऐसा, कि जीत लिया पूरी दिल्ली का दिल

Advertisment
Advertisment

ईसीबी में व्यस्त कार्यक्रम के चलते उठाया अहम क़दम

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी रूट पर से हेवी वर्कलोड के कम करने के लिए यह क़दम उठा सकती हैं. टीम मैनेजमेंट चाहती है, कि रूट अपना सर्वश्रेठ प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में करे, इसके आलावा टी-ट्वेंटी टीम में आक्रामकता प्रदान करने के लिए सैम बिलिंग्स को टी-ट्वेंटी टीम में मौका दिया जा सकता हैं.

2017 की शुरुआत में भारत के विरुद्ध मिली सीरीज हार के दौरान जो रूट का प्रदर्शन औसत से कम रहा हैं. ख़बरो की माने तो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए बतौर शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट जोस बटलर को उपरीक्रम में मौका दे सकती हैं.  कोलकाता नाइट राइडर्स की एकतरफा जीत के बाद कप्तान गौतम गंभीर ने इन दो खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

मुंबई इंडियंस के लिए बतौर सलामी बल्लेबाजी धमाल मचाने वाले बटलर इंग्लैंड के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाज़ी करते है, जिस कारण बटलर को औसतन केवल 8.5 गेंद प्रति मैच खेलने को मिलती है, जिसके कारण वह अन्तराष्ट्रीय टी-ट्वेंटी में उतने सफ़ल नहीं रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

आईसीसी टी-ट्वेंटी विश्वकप में 83 की पारी के बाद रूट का साधारण प्रदर्शन    

दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मुंबई के मैदान पर जो रूट ने 230 रनों के लक्ष्य के जवाब में 44 गेंदों पर 83 रनों की तूफ़ानी पारी खेली थी, जिसके बाद से रूट का प्रदर्शन साधारण रहा हैं. आगामी टेस्ट सीरीज को देखते हुए टीम मैनेजमेंट रूट जैसे अनुभवी खिलाड़ी को टी-ट्वेंटी से बाहर रख सकती हैं.  अपने यादगार 100वें आईपीएल मैच में ये खिलाड़ी रहें हैं बुरी तरह से फ्लॉप, खाता भी खोलने में रहे नाकाम

सलामी बल्लेबाजो में बदलाव

ख़बरो की माने तो टीम मैनेजमेंट चाहती है कि सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स टी-ट्वेंटी क्रिकेट की अपेक्षा 50 ओवरों के क्रिकेट पर अपना ध्यान केन्द्रित रखे, जबकि टी-ट्वेंटी क्रिकेट में जोस बटलर, जैसन रॉय और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकता हैं. आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ सफ़ल प्रदर्शन करने के बाद सैम बिलिंग्स भी इंग्लैंड टीम में पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.