ipl 2023 joe root rajasthan royals

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का मिनी ऑक्शन 23 दिसम्बर को कोच्चि में आयोजित हुआ जहाँ फैंस अपनी पसंदीदा टीम में अपने फेवरेट खिलाड़ी को देखने की आस लगाए बैठे थे। वहीं फ्रेंचाइजियों के बीच खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करने की जंग देखने को मिली। वहीं, इस सीजन में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रुट (Joe Root) को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ की बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा।

बता दें कि रुट इंग्लैंड के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। उनके राजस्थान में जाने से टीम के मिडिल ऑर्डर को तो मजबूती मिलेगी लेकिन कुछ ऐसे भी कारण है, जिसके वजह से ये दिग्गज क्रिकेटर आईपीएल 2023 (IPL 2023) में फ्लॉप साबित हो सकता है। आज हम आपको ऐसे ही तीन कारणों के बारे में बताएंगे।

Advertisment
Advertisment

रुट नहीं है टी20 के बल्लेबाज

joe root

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में जो रुट (Joe Root) क्यों फ्लॉप हो सकते हैं, उसका पहला कारण ये है कि इंग्लैंड का ये खिलाड़ी टी20 का बल्लेबाज है ही नहीं। उन्होंने अब तक खेले गए 32 मैचों की 30 पारियों में 893 रन ही बनाए हैं, जिसमे मात्र 5 अर्धशतक ही शामिल हैं। साथ ही रुट को आईपीएल में खेलने का भी अनुभव नहीं हैं, जो उनके ख़राब प्रदर्शन का कारण बन सकता है।

हमेशा नहीं खेलते हैं टी20 मैच

joe root

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में जो रुट (Joe Root) क्यों फ्लॉप हो सकते हैं, उसका दूसरा कारण ये है कि इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2019 में खेला था जहाँ उन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में कुल 106 रन ही बनाए थे, जिसमे मात्र 1 अर्धशतक ही शामिल है। टी20 में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 90 रन का है।

Advertisment
Advertisment

2019 के बाद से ही रुट इंग्लैंड की टी20 टीम से बाहर चल रहे। उसके बाद से उन्हें एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। यह खिलाड़ी अब ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट ही खेलता है। ऐसे में रुट के लिए ये एक चैलेन्ज की तरह हो सकता है कि वो कैसे वो खुद को टी20 फॉर्मेट में साबित करेंगे ?

स्ट्राइक रेट की दिक्कत

joe root

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में जो रुट (Joe Root) क्यों फ्लॉप हो सकते हैं, उसका तीसरा कारण ये है कि इंग्लैंड के इस खिलाड़ी का टी20 में स्ट्राइक रेट बेहद ही ख़राब है। टी20 में रुट का स्ट्राइक रेट 126.30 का है, जो टी20 के लिहाज से बेहद ही कम है। इसके साथ ही उन्होंने 35.72 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं, 2019 में उनका स्ट्राइक रेट 103.38 का था जबकि 2018 में रुट का टी20 में स्ट्राइक रेट 128.27 का था।

2017 में ये 129.78 था तो उनके डेब्यू साल 2016 में 144.82 था। मतलब साफ़ है कि रुट का स्ट्राइक रेट हर साल टी20 में गिरते ही गया है। ऐसे में आईपीएल जैसे लीग में खेलने के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को अपने स्ट्राइक रेट पर जमकर काम करना होगा।