इस वजह से आईपीएल खेलने से जो रूट का इंकार, अब बिग बैश के इस टीम का होंगे हिस्सा 1

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान जो रूट ने इस साल हुए इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश की। जो रूट ने आईपीएल नीलामी में अपना नाम दिया लेकिन उन पर किसी भी टीम नें दांव नहीं लगाया। और उनकी आईपीएल में खेलने की ये कोशिश इंतजार बनकर रह गई लेकिन अब वहीं जो रूट अगले साल आईपीएल का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं।

इस वजह से आईपीएल खेलने से जो रूट का इंकार, अब बिग बैश के इस टीम का होंगे हिस्सा 2

Advertisment
Advertisment

बिग-बैश में खेलने वाले जो रूट ने आईपीएल खेलने से किया इनकार

इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक जो रूट को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया में इस साल खेले जाने वाले बिग-बैश सीजन खेलने की अनुमति तो जरूर दी है, लेकिन इस बीच जो रूट ने इंडियन प्रीमियर लीग खेलने से इनकार कर दिया है।

गुरूवार रात को इस बात पर मुहर नहीं है कि जोस बटलर और जो रूट दोनों ही श्रीलंका और वेस्टइंडीज के दौरे के बीच के समय में सिडनी थंडर्स के लिए बिग-बैश लिग में हिस्सा लेंगे।

इस वजह से आईपीएल खेलने से जो रूट का इंकार, अब बिग बैश के इस टीम का होंगे हिस्सा 3
PC_GETTY IMAGES 

इंग्लैंड के बिजी शेड्यूल के कारण नहीं लेना चाहते ज्यादा वर्कलोड

Advertisment
Advertisment

लेकिन वहीं जैसे ही जो रूट को बिग-बैश खेलने की अनुमति मिली उसके साथ ही उन्होंने ज्यादा वर्कलोड के कारण आईपीएल में खेलने की दिलचस्पी नहीं दिखायी।

जो रूट आने वाले अपने बहुत ही बिजी शेड्यूल के चलते किसी भी तरह का वर्कलोड नहीं लेना चाहते हैं और अपने इंग्लिश समर में व्यस्त सीजन पर ही ध्यान देना चाहते हैं। जिसमें एशेज सीरीज के साथ ही विश्व कप भी आने वाला है। जो रूट ने इस बात को लेकर बताया कि

वो अगले साल अप्रैल में आईपीएल की किसी भी स्क्वाड में उपलब्ध किसी भी स्थान के लिए खुद को आगे नहीं रख सकते हैं जिससे कि वो अगली गर्मियों में आने वाली बड़ी चुनौती से पहले आराम कर सके।”

इस वजह से आईपीएल खेलने से जो रूट का इंकार, अब बिग बैश के इस टीम का होंगे हिस्सा 4
PC_GETTY IMAGES

जोस बटलर बिग-बैश के साथ आईपीएल में भी खेलते आएंगे नजर

जहां जो रूट इंग्लैंड के बिजी शेड्यूल के कारण आईपीएल से खेलने से इनकार कर रहे हैं तो दिलचस्प बात ये है कि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर अब तीनों ही फॉर्मेट की टीम का हिस्सा बनने के बाद भी बिग-बैश लीग के साथ ही आईपीएल भी खेलेंगे। जो रूट भी टी-20 लीग में खेलकर अपनी टेस्ट कप्तानी और बल्लेबाजी की दबाव झेलने पर काम कर सकते हैं।

इस वजह से आईपीएल खेलने से जो रूट का इंकार, अब बिग बैश के इस टीम का होंगे हिस्सा 5
PC_GETTY IMAGES

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयक करें।