IND vs ENG: इंग्लिश कप्तान जो रूट ने अंतिम मैच से पहले कहा कुछ ऐसा टूट जाएगा भारत का फाइनल खेलने का सपना 1

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथा टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है. जहां भारत ये मैच जीतकर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा, वहीं इंग्लैंड की भी कोशिश रहेगी की वो ये मैच जीतकर टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंडिया कि राह मुश्किल कर दे. अगर इंग्लैंड चौथा टेस्ट जीतता है तो सीरीज 2-2 से बराबर रहेगी और भारत फाइनल नहीं खेल पाएगा.

सीरीज ड्रा हमारी बड़ी उपलब्धि – जो रूट

जो रूट

Advertisment
Advertisment

चौथा टेस्ट शुरू होने से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा है कि अगर उनकी टीम सीरीज को ड्रा करवाने में कामयाब होती है तो ये उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी. क्योंकि भारतीय टीम इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रही है. वर्तमान सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा हैऔर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में खेलने के लिए आखिरी टेस्ट या तो जीतना होगा या ड्रा करवाना ही होगा.

वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड इस रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है और न्यूजीलैंड पहले ही डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंच चुकी है. रूट ये भी बोले कि उनकी टीम हाल में अपने घर में ही नहीं बल्कि बाहर भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उनका मानना है कि नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गये तीसरे टेस्ट में पिच काफी टर्निंग थी जिसे उनके बल्लेबाज अच्छे से समझ नहीं पाए. उन्होंने ये भी कहा है कि हो सकता है अगले मैच में भी कुछ इस ही तरह की पिच पर उन्हें बैटिंग करनी पड़ सकती है. लेकिन, इस बार वो तैयार हैं.

ऑस्ट्रेलिया की मदद नहीं कर रहा

इंग्लिश कप्तान जो रूट ने कहा कि हम सीरीज ड्रा करवाने कि तरफ ध्यान दे रहे हैं. ऐसा कर के मैं ऑस्ट्रेलिया कि मदद नहीं कर रहा बल्कि मैं कुछ अलग करना चाहता हूं. साथ ही इस सीरीज में कुछ अच्छा करना चाहता हूं. वो बोले कि हम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में नहीं खेल सकते हैं, ये दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन, फिर भी हम पूरी ताकत से और पॉजिटिव रवैये से ही खेलेंगे.