IPL 2022: अगले साल इस आईपीएल खेलना चाहते हैं जो रूट, बन सकते हैं इस टीम के कप्तान 1

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा नहीं लिया है, लेकिन अगले साल इसमें बदलाव आ सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रूट 2022 सीजन की मेगा ऑक्शन में अपना नाम देंगे। लीग में अगले साल दो नई टीमें जुड़ने वाली हैं और ऐसे में रूट को उम्मीद है कि वह 2018 सीजन की तरह अनसोल्ड नहीं रहेंगे। अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने के नजरिए से रूट आईपीएल खेलना चाहते हैं। अगले साल टीमों की संख्या बढ़ने पर विदेशी खिलाड़ियों के लिए 16 स्लॉट खाली होंगे। ऐसे में लगभग सभी खिलाड़ियों को नीलामी में उतरना पड़ेगा और रूट के लिए आईपीएल डेब्यू करने का इससे बेहतर कोई मौका नहीं हो सकता है।

पहले खेलने की ज़ाहिर की थी इच्छा

IPL 2022: अगले साल इस आईपीएल खेलना चाहते हैं जो रूट, बन सकते हैं इस टीम के कप्तान 2

Advertisment
Advertisment

पिछले साल भले ही रूट ने नीलामी में अपना नाम नहीं दिया था, लेकिन उन्होंने इस लीग में हिस्सा लेने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, 

“अपने कैरियर में कभी मैं आईपीएल खेलना चाहता हूं। मैं इसका अनुभव लेना चाहता हूं। लेकिन इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतना अधिक है कि नीलामी में भाग लेने का सही समय नहीं है।” 

क्या रूट लेंगे आरसीबी में विराट की जगह?

IPL 2022: अगले साल इस आईपीएल खेलना चाहते हैं जो रूट, बन सकते हैं इस टीम के कप्तान 3

जो रूट को इंग्लैंड की टीम की कप्तानी करने का लंबा अनुभव है। साथ ही साथ सभी जानते है कि रूट क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में हो सकता है कि आरसीबी की टीम की भी उन पर नजरें टिकी होंगी। सब जानते है कि अगले साल विराट कोहली आरसीबी के कप्तान के रूप में नजर नहीं आएंगे ऐसे में हो सकता है मेगा ऑक्शन में आरसीबी रूट को शामिल कर उन्हें नया कप्तान घोषित करे।