Gabriel will regret the statements given on the field: Root

कोरोना वायरस की वजह से श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच 19 मार्च से होने वाली टेस्ट सीरीज स्थगित कर दी गई है। दोनों टीमों के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी थी। इसके लिए इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के दौरे पर पहुंच चुकी थी। सीरीज रद्द होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का बयान आया है।

सही निर्णय बताया

We'll return with answers: Root

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने सीरीज रद्द होने को सही निर्णय बताया है। उनका कहना है कि यह सभी के लिए राहत की बात है। इसके साथ ही रूट ने बताया कि सभी खिलाड़ी घर के बारे में ही सोच रहे थे। बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने कहा

“यह राहत की बात है। सही निर्णय हुआ है। आप खिलाड़ियों को देखकर देख सकते हैं कि उनके दिमाग कहीं और थे जो लोगों के घर वापस जाने के बारे में सोचते थे। अब जब हम परिवारों की देख-रेख कर सकते हैं और प्रियजनों के साथ हो सकते हैं, तो बहुत सारे लोगों को आसानी होगी।”

प्रदर्शन भी प्रभावित होता है

जो रूट ने बताया, श्रीलंका दौरा रद्द होना क्यों जरूरी था 1

जो रूट का कहना है कि इस वजह  से प्रदर्शन भी प्रभावित होता है। जब आप लगातार सोचते हैं तो मानसिक तनाव भी हो जाता है। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा

“यह देखते हुए कि घर पर कितनी जल्दी चीजें हुई हैं, आप परिवार और दोस्तों के बारे में सोच रहे हैं, जो थोड़ा और कमजोर हो सकते हैं और जब आप बहुत दूर निकल जाते हैं तो यह कठिन होता है। यह स्पष्ट था कि यह प्रदर्शन के तरीके से हो रहा था और लोगों की मानसिक भलाई को प्रभावित कर रहा था।”

कई और सीरीज रद्द

जो रूट ने बताया, श्रीलंका दौरा रद्द होना क्यों जरूरी था 2

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड और श्रीलंका की सीरीज के साथ ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रही वनडे सीरीज भी रद्द कर दी गई है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रही वनडे सीरीज को भी बंद करने का फैसला किया गया है।