विश्वकप-2019 में इंग्लैंड की टीम में शामिल होने के लिए जोफ्रा आर्चर को 7 साल चुकानी होगा ये कीमत 1

आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी का जलवा दिखाने वाले जोफ्रा आर्चर की अब किश्मत बदलने वाली है. किसी देश की टीम से खेलने का सपना जोफ्रा आर्चर का जल्द ही सच साबित हो सकता है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच में फसकर रह गए जोफ्रा के लिए अब राह निकलती हुई दिखाई दे रही है.

जोफ्रा की धारदार गेंदबाजी देख इंग्लैंड टीम उन्हें अपनी टीम में जल्द से जल्द जोड़ने में जुट गयी है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने नियमों में बदलाव कर आने वाले 2019 वर्ल्ड कप से पहले जोफ्रा को अपनी टीम में शामिल कर सकता है.

Advertisment
Advertisment

ईसीबी को अपने इस नियम में करना होगा बदलाव 

विश्वकप-2019 में इंग्लैंड की टीम में शामिल होने के लिए जोफ्रा आर्चर को 7 साल चुकानी होगा ये कीमत 2

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक इंग्लैंड की क्रिकेट टीम में किसी खिलाड़ी का तभी चयन हो सकता है जब वह कम से कम इंग्लैंड का 7 साल से लगातार रेसीडेंस हो. वहीं अब अगर इंग्लैंड को अपनी टीम में शामिल करना है तो उसे अपने इस नियम में बदलाव करने होंगे.

ये कानून 2012 में अस्तित्व में आया था. इसके मुताबिक़ वो खिलाड़ी जो 18 साल के होने के बाद इंग्लैंड में आ बसे हैं वो सात साल से पहले इंग्लैंड की टीम में नहीं आ सकते. जोफ्रा आर्चर के पिता ब्रिटिश हैं जबकि उनकी माता वेस्टइंडीज से हैं. हालांकि उनके पास इंग्लैंड का पासपोर्ट भी है. मगर उनका जन्म वेस्ट इंडीज में हुआ. बचपन भी वहीं बीता.

Advertisment
Advertisment

वो अपने 18वें जन्मदिन के बाद इंग्लैंड मे आ गए थे. क़ानून के मुताबिक़ उन्हें अब सात साल इंग्लैंड में ही रहना होगा, तभी वो इंग्लैंड की तरफ से खेल पाएंगे. इसमें अभी चार-पांच साल बाकी हैं.

विश्वकप-2019 में इंग्लैंड की टीम में शामिल होने के लिए जोफ्रा आर्चर को 7 साल चुकानी होगा ये कीमत 3

मगर अब ईसीबी जोफ्रा आर्चर को और इंतजार कराना नही चाहती है. इसीलिए नियमों में बदलाव की ओर देखा जा रहा है. इसलिए आने वाले वर्ल्ड कप में जोफ्रा आर्चर का खेलना लगभग तय होता जा रहा है. इसका मतलब आर्चर अपनी गेंदबाजी की रफ़्तार जल्द ही इंग्लैंड की टीम की ओर से दिखाते हुए नज़र आएंगे.