शॉ के बारे में जोफ्रा आर्चर ने 2015 में ही कर दी थी भविष्यवाणी! 1

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी पृथ्वी शॉ पर बीसीसीआई ने 8 महीने का बैन लगा दिया है। शॉ ने भारत के लिए 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए भी टीम में चुना गया था लेकिन अभ्यास मैच में चोट लगने की वजह से वह सीरीज से बाहर हो गई थे।

डोपिंग टेस्ट में हुए फेल

शॉ के बारे में जोफ्रा आर्चर ने 2015 में ही कर दी थी भविष्यवाणी! 2

Advertisment
Advertisment

युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ डोपिंग टेस्ट में फेल होने की वजह से अब क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। बीसीसीआई ने उनपर 8 महीने का बैन लगाया है। इस दौरान वह बीसीसीआई की किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।

यह मामला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का है। वह मुंबई के लिए इंदौर में खेल रहे थे। पृथ्वी के अनुसार इसी समय उन्होंने कफ सिरप लिया था। इस में प्रतिबंधित कैमिकल था और अब  उन्हें बैन कर दिया था।

जोफ्रा आर्चर ने की थी भविष्यवाणी

शॉ के बारे में जोफ्रा आर्चर ने 2015 में ही कर दी थी भविष्यवाणी! 3

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज अपने ट्विट्स के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। उन्होंने विश्व कप के दौरान हुई कई घटनाओं के बारे में पहले ही ट्विट कर दिया था। पृथ्वी शॉ के मामले में भी  कुछ ऐसा ही है।
जोफ्रा आर्चर ने 2015 में ही शॉ को लेकर ट्विट कर दिया था। 16 सितंबर 2015 को उन्होंने एक ट्विट किया था। इसमें लिखा था, अनलकी शॉ।

क्या है इसकी सच्चाई?

शॉ के बारे में जोफ्रा आर्चर ने 2015 में ही कर दी थी भविष्यवाणी! 4

जोफ्रा आर्चर का यह ट्विट पृथ्वी शॉ के नाम से सोशल मीडिया वायरल हो रहा है लेकिन इसके पीछे की सच्चाई है। जोफ्रा का यह ट्विट मैनचेस्टर यूनाईटेड के फुटवॉलर ल्यूक शॉ के लिए डाला था। शॉ चैंपियंस लीग मैच में चोटिल हो गई थे।
मैनचेस्टर यूनाइटेड की चैंपियंस लीग की पीएसवी आइंधोवेन में हार के दौरान ल्यूक शॉ को अपने दाहिने पैर का दोहरा फ्रैक्चर हुआ था। जोफ्रा यूनाईटेड फैन हैं और इसी वजह से उन्होंने यह पोस्ट डाला।

Advertisment
Advertisment