जोहान्सबर्ग टेस्ट : दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज आस्ट्रेलिया पर हावी 1

जोहान्सबर्ग, 1 अप्रैल; वांडर्स मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के चौथे एवं आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज मेहमान आस्ट्रेलिया पर हावी रहे। दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अपनी पहली पारी में 488 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर वर्नोन फिलेंडर (17-3) की अगुवाई में टीम ने अपने गेंदबाजों के दम पर दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया के 110 रनों पर ही छह विकेट गिरा दिए हैं।

फिलेंडर के अलावा कागिसो राबाडा, मोर्ने मोर्केल, केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला।

Advertisment
Advertisment

कप्तान टिम पेन पांच और पैट कमिंस सात रन बनाकर स्टम्प्स तक नाबाद हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 313 रनों के साथ की। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज टेम्बा बावुमा (नाबाद 95) और क्विंटन डी कॉक ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और स्कोर 384 तक पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर नाथन लॉयन ने डी कॉक को आउट कर दिया।

हालांकि दूसरे छोर पर खड़े बावुमा लगातार रन बना रहे थे। उन्हें फिलेंडर (12) और महाराज (45) का अच्छा साथ मिला। महाराज को कमिंस ने अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। महाराज को आउट करने के बाद कमिस ने अगली ही गेंद पर मोर्ने मोर्केल को आउट कर मेजबान टीम की पारी समाप्त की।

आस्ट्रेलिया की शुरुआत निराशाजनक रही। वापसी कर रहे जोए बर्न्‍स (4) मौके का फायदा नहीं उठा सके और 10 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। फिलेंडर ने 34 के कुल स्कोर पर मैट रेनशॉ का विकेट चटकाया। उस्मान ख्वाजा (53) और शॉन मार्श (14) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके।

Advertisment
Advertisment

ख्वाजा को फिलेंडर ने अपना तीसरा शिकार बनाया। उन्होंने 84 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए।