डीआरएस विवाद पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जॉन बुकैनन ने दिया बड़ा बयान 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर- गावस्कर खेली जा रही है, जिसके 2 मैच हो गए है और दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी में चल रही है. इस सीरीज में हर बार डीआरएस पर कोई नया सवाल उठता है. कपिल देव, वीवीएस लक्षमण और एडम गिलक्रिस्ट ने भी स्टीव स्मिथ के रिव्यू विवाद पर दी अपनी प्रतिक्रिया

जिसके बारे में बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जॉन बुकैनन ने कहा, “आईसीसी को रिव्यू के लिए टेक्नोलॉजी में सुधार करना होगा, जिस तरह की टेक्नोलॉजी से अभी डीआरएस को हैंडल किया जा रहा है, उससे 100% रिजल्ट नहीं मिल रहा है.”   

Advertisment
Advertisment

जॉन बुकैनन ने आगे कहा, “आईसीसी को इस बात पर ध्यान देना होगा, कि मैच के दौरान कोई भी टीम अगर अपने बड़े खिलाड़ी को किसी विवाद में खोती है, तो वह मैच के लिए गलत साबित हो सकता है. आईसीसी को टेक्नोलॉजी में सुधार करके ऐसा करना होगा, जिससे खिलाड़ी या तो आउट मिले या नहीं, किसी भी विकेट का फैसला उलझन में नहीं होना चाहिए.”    डीआरएस विवाद के बाद अब एक नए विवाद में फंसे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली

जॉन बुकैनन ने आगे ऑस्ट्रेलिया और भारत की सीरीज को लेकर कहा,

“इस सीरीज में ज्यादातर देखा गया है, कि अंपायर के गलत फैसले की वजह से मैच बदल गया है. जब भी किसी बड़े बल्लेबाज़ को अंपायर की गलती से आउट दे दिया जाता है, तो मैच तुरंत बदल जाता है, इसी वजह से आईसीसी को इस पर सोचना चाहिए.”

जॉन बुकैनन ने आगे विराट कोहली की विकेट को लेकर कहा, “जिस तरह से बेंगलुरू टेस्ट की दूसरी इनिंग में विराट कोहली को आउट दिया गया, उससे सबको पता चल गया होगा, कि रिव्यू के लिए प्रयोग हो रही टेक्नोलॉजी सही फैसला नहीं कर पा रही है. सबको पता है, विराट कोहली की विकेट उस समय भारतीय टीम के लिए कितनी जरुरी थी.”   अपना देश छोड़ विराट कोहली का यह फैन खेलना चाहता है भारत के लिए क्रिकेट

Advertisment
Advertisment