अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकता हूँ : मिचेल जॉनसन 1

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन ने अभी अंतराष्ट्रीय करियर में अपनी वापसी की बात को लेकर साफ़ तरह से मना नहीं किया है. मिचेल जॉनसन अभी बिग बैश लीग में खेल रहे है, जहाँ उन्होंने अभी तक अपनी गेंदबाज़ी का बहुत शानदार प्रदर्शन दिखाया है. ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज खिलाड़ी, मैथ्यू हेडन और डेविड बुन को मिला ये बड़ा सम्मान

मिचेल जॉनसन अंतराष्ट्रीय करियर में अपनी वापसी को लेकर कहा, “अगर चयनकर्ता मुझे श्रीलंका के खिलाफ़ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुनेंगे, तो मैं अपनी वापसी के बारे में सोच सकता हूँ.”

Advertisment
Advertisment

मिचेल जॉनसन ने आगे बढ़ते हुए कहा, “मुझसे मेरी वापसी का सवाल हर जगह पूछा जाता है और मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं होता, क्योंकि अभी मैं सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहता हूँ और मज़ा करना चाहता हूँ जो मैं घरेलू क्रिकेट खेलकर कर सकता हूँ, लेकिन जब आप देश के लिए खेलते है तो आपके ऊपर एक दवाब होता है जिसकी वजह से आप क्रिकेट खेलते समय मज़ा नहीं कर सकते.”

मिचेल जॉनसन बिग बैश लीग में पर्थ स्कोचर्स की तरफ से खेलते है. अभी पर्थ स्कोचर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच 24 जनवरी को हुए बिग बैश लीग के सेमीफाइनल मैच में मिचेल जॉनसन ने बिग बैश लीग के इतिहास का सबसे बेहतरीन स्पैल डाला, जिसमे मिचेल जॉनसन ने 4 ओवर में 3 विकेट लेकर मात्र 3 ही रन दिए. भारत दौरे के लिए चुनी गयी ऑस्ट्रेलिया की टीम से नाख़ुश है एलन बॉर्डर

मिचेल जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से खेलते हुए 73 टेस्ट, 153 वन डे और 30 टी20 मैच खेले है, जिसमे उन्होंने टेस्ट में 313 विकेट, वन डे में 239 विकेट और टी20 में 38 विकेट ली है.

मिचेल जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 साल तक बेहतरीन क्रिकेट खेला है. मिचेल जॉनसन ने 2005 में अपना डेब्यू न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ़ किया था और उन्होंने अपना अंतराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच भी न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ़ 2015 में खेला था.

Advertisment
Advertisment