दूसरे टेस्ट के लिए जॉनसन का स्टॉर्क को सुझाव 1

पर्थ, 12 दिसम्बर: पर्थ की पिच की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने टीम के वर्तमान के तेज गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क को सुझाव दिए हैं। बीबीसी के स्टम्प्स पोडकास्ट को दिए बयान में जॉनसन ने कहा कि स्टॉर्क अपने मानसिक संतुलन से जूझ रहे हैं।

जॉनसन ने कहा, “हर कोई अलग तरीके से काम करता है और मैंने उन्हें पहले से ही कुछ संदेश भेजे थे और कई चीजों के बारे में बात की थी। मैंने स्टॉर्क के साथ पहले काम किया है और आप ऐसे में लोगों को बेहद अच्छे से जान जाते हैं।”

Advertisment
Advertisment

स्टॉर्क ने एडिलेड में खेली गए टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के दो विकेट लिए थे और तीन विकेट उन्होंने दूसरी पारी में लिए थे। हालांकि, आस्ट्रेलिया को इस मैच में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

जॉनसन ने कहा, “ऐसा लग रहा है कि स्टॉर्क अपने मानसिक संतुलन को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और वह सही स्थिति में नहीं है। ऐसा लग रहा है कि उनके दिमाग में कुछ चल रहा है। हम पर्थ टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले बैठकर इस पर बात करेंगे।”

उन्होंने कहा, “पर्थ की पिच काफी तेज और बाउंस करने वाली विकेट है। यह पिच स्टॉर्क की मदद कर सकती है। मैं केवल यहीं कहना चाहता हूं कि वह अपने आप पर भरोसी रखें और खेल में रमने की कोशिश करें।”

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से पर्थ में खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment